डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: नवगठित शिरोमणि अकाली दल से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि नवगठित शिरोमणि अकाली दल में बागी सुर दिखने लगे हैं।
कार्यकारिणी से दिया इस्तीफा
मिली जानकारी के मुताबिक नवगठित शिरोमणि अकाली दल में बगावत शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि तेजिंदरपाल सिंह संधू (Tejinderpal Singh Sidhu) ने नवगठित अकाली दल की कार्यकारिणी से इस्तीफा दे दिया है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
बता दे कि तेजिंदरपाल सिंह संधू टकसाली जसविंदर संधू के बेटे हैं। वहीं इस्तीफे के बाद उन्होंने कहा कि जिस सोच के साथ नए अकाली दल का गठन किया गया था, उसमें कई कमियाँ नज़र आ रही हैं। बिना किसी से सलाह लिए फैसले लिए जा रहे हैं। किसी नेता से पूछा तक नहीं जा रहा।






