Sant Premanand: संत प्रेमानंद महाराज जी की कैसी है सेहत? आश्रम से आई बड़ी खबर, श्रद्धालुओं का लग गया तांता

Daily Samvad
2 Min Read
Premanand ji Maharaj

डेली संवाद, मथुरा। Sant Premanand Maharaj Health News Update: संत प्रेमांनद महाराज की तबीयत को लेकर चल रहे भ्रामक वीडियो और अफवाहों के कारण उनके अनुयायियों को भरोसा नहीं हो रहा है। हर रोज महाराज जी के इंतजार में लोग आश्रम के बाहर खड़े रहते हैं। उनके आश्रम के बाहर सैकड़ों की भीड़ लगी रहती है।

आश्रम की ओर से माइक से अनाउंस कराया गया कि संत प्रेमानंद जी महाराज (Sant Premanand Maharaj) नहीं आएंगे, तब जाकर लोग वहां से गए। वहीं दूसरी ओर संत प्रेमानंद महाराज का एकांतिक वार्तलाप हर दिन जारी है। पिछले दिनों प्रेमानंद (Sant Premanand) जी महाराज के बारे में सोशल मीडिया में कई भ्रामक पोस्ट जारी हुई।

Premanand ji Maharaj News
Premanand ji Maharaj News

पुलिस की अपील, अफवाह न फैलाएं

पिछले कुछ दिनों से इंटरनेट मीडिया पर संत प्रेमानंद (Sant Premanand) के संबंध में कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें उनके स्वास्थ्य और स्थिति को लेकर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं। इन वीडियो के माध्यम से फैलाई जा रहीं अफवाहों पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अपुष्ट जानकारी पर भरोसा न करें।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

आश्रम प्रशासन ने भी साफ किया है कि संत प्रेमानंद (Sant Premanand) जी पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं और नियमित रूप से अपने अनुयायियों का मार्गदर्शन कर रहे हैं। लेकिन, साेशल नेटवर्किंग साइट्स पर भ्रम फैलाने वाले मान नहीं रहे हैं। इसी कारण लोग बार-बार संत का हाल जानने के लिए आश्रम पहुंच रहे हैं।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *