डेली संवाद, अमेरिका। US Government Shutdown: दस दिनों के अमेरिकी शटडाउन का अब सरकारी नौकरियों पर नकारात्मक असर शुरू हो गया है। व्हाइट हाउस के अनुसार छंटनी शुरू हो गई है।
सांसदों पर शटडाउन खत्म करने का दबाव
बताया जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) प्रशासन ने डेमोक्रेटिक सांसदों पर शटडाउन खत्म करने का दबाव बनाने के लिए यह कठोर कदम उठाया है। बताया जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने डेमोक्रेटिक सांसदों पर शटडाउन खत्म करने का दबाव बनाने के लिए यह कठोर कदम उठाया है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
एजेंसियों का कहना है कि कई कर्मचारियों को छंटनी के नोटिस मिले हैं। बजट कार्यालय ने कहा कि अदालत को छंटनी किए जाने वाले कर्मचारियों की संख्या के बारे में सूचित कर दिया गया है। प्रबंधन एवं बजट निदेशक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि कर्मचारियों की संख्या में कटौती शुरू हो गई है।
4,000 सरकारी कर्मचारी खो सकते नौकरी
अनुमान के अनुसार, यदि शटडाउन जारी रहा तो 4,000 सरकारी कर्मचारी अपनी नौकरी खो सकते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, सबसे ज़्यादा नौकरियाँ वित्त विभाग में जा सकती हैं, जिसमें 1,400 लोग शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग में भी 1,000 नौकरियाँ जाने का ख़तरा है।

शिक्षा और शहरी विकास मंत्रालयों से जुड़ी 400 नौकरियाँ भी जा सकती हैं। अन्य विभागों में भी सैकड़ों कर्मचारियों की छंटनी हो सकती है। बता दे कि लोगों को सरकारी नौकरियों से स्थायी रूप से नहीं निकाला जाता। उन्हें कुछ दिनों की छुट्टी दी जाती है और लॉकडाउन खत्म होने के बाद वे अपनी नौकरी फिर से शुरू कर सकते हैं।






