डेली संवाद, चंडीगढ़। IPS Puran Kumar Suicide Controversy Haryana News Update: हरियाणा के सीनियर IPS और ADGP वाई पूरन कुमार के सुसाइड केड में सरकार फूंक फूंक कर कदम रख रही है। हरियाणा सरकार परिवार को मनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
रविवार सुबह दिवंगत IPS वाई पूरन कुमार की IAS पत्नी अमनीत पी. कुमार की सेक्टर-11 स्थित आवास पर 2 सीनियर IAS अधिकारियों के साथ मीटिंग हुई। 7 अक्टूबर को सेक्टर-11 की ही कोठी पर पूरन कुमार ने सुसाइड किया था।

डीजीपी को बर्खास्त कर गिरफ्तार करने की मांग
चंडीगढ़ (Chandigarh) की SSP कंवरदीप कौर भी कुछ डॉक्यूमेंट लेकर अमनीत पी. कुमार से मिलने के लिए उनके सेक्टर-24 स्थित सरकारी आवास पर पहुंचीं हैं। सरकार लगातार परिवार को मनाने में जुटा है, लेकिन परिवार ने कहा है कि डीजीपी को बर्खास्त कर गिरफ्तार किया जाए।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
वहीं, पांच दिन बाद सुसाइड की एक फोटो सामने आई है। पूरन कुमार की डेडबॉडी चंडीगढ़ के सेक्टर-11 स्थित कोठी नंबर 116 के बेसमेंट में बने साउंड प्रूफ कमरे में सोफे पर पड़ी है। उनके सिर, नाक और मुंह से खून निकल रहा है। टी-शर्ट भी खून से सनी है। पूरन कुमार दाहिने हाथ में पिस्टल पकड़े हुए हैं। उन्होंने कंबल भी ओढ़ा हुआ है।

केस में अब SC/ST की धारा जुड़ी
वहीं चंडीगढ़ पुलिस ने केस में SC/ST एक्ट की धारा बदल दी है। SC/ST एक्ट की धारा 3(1)(r) की जगह अब धारा 3(2)(V) लगाई गई है, जिसमें उम्रकैद के साथ जुर्माने का भी प्रावधान है। जबकि, SC/ST एक्ट की धारा 3(1)(r) में 5 साल तक की सजा और जुर्माने का प्रावधान है।
आज 2 बजे महापंचायत होगी
उधर, परिवार और SC वर्ग से जुड़े संगठनों ने आज दोपहर 2 बजे चंडीगढ़ के सेक्टर 20 स्थित गुरु रविदास गुरुद्वारे में महापंचायत बुलाई है। इसमें देश के कई बड़े दलित नेताओं समेत कई बड़े दिग्गज लोग जुटेंगे।
IPS अफसर पूरन कुमार के सुसाइड केस में परिवार और अनुसूचित समाज ने 31 मेंबरी कमेटी बनाई है। यह कमेटी आज दोपहर 2 बजे चंडीगढ़ के सेक्टर 20 स्थित गुरुद्वारे में महापंचायत करेगी।

बेटी तो DSP पद के ऑफर
परिवार को मनाने के लिए शनिवार को एससी समाज से आने वाले कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार और कृष्ण बेदी 3 बार IAS अमनीत पी. कुमार के आवास पर पहुंचे। परिवार ने स्पष्ट रूप से कहा कि जब तक DGP शत्रुजीत कपूर और रोहतक के SP रहे नरेंद्र बिजारणिया पर कार्रवाई नहीं होती, तब तक वे शव का पोस्टमॉर्टम नहीं कराएंगे।
रात 11 बजे दोनों मंत्री बिना कोई हल निकले ही चले गए। सूत्रों के मुताबिक अमनीत पी. कुमार की बड़ी बेटी को DSP पद का भी ऑफर दिया गया। हालांकि, परिवार ने इसे स्वीकार नहीं किया। सरकार की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है।

केंद्र सरकार की पूरी नजर
यह भी सामने आया है कि केंद्र सरकार की ओर से लगातार रिपोर्ट ली जा रही है। केंद्र के निर्देश पर ही नरेंद्र बिजारणिया को हटाया गया। DGP शत्रुजीत को लेकर भी जल्द कोई निर्देश आ सकता है।






