डेली संवाद, चंडीगढ़/गुरुग्राम। Police Encounter: Bambiha Gang Shooters Apprehended In Intense Shootout – पंजाब के गैंगस्टरों का हरियाणा में एनकाउंटर हुआ है। इसमें दोनों गैंगस्टरों के गोली लगी है। घायल अवस्था में दोनों गैंगस्टरों को इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। इन दोनों गैंगस्टरों का एनकाउंटर गुरुग्राम में हुआ है।
जानकारी के मुताबिक हरियाणा (Haryana) के गुरुग्राम (Gurugram) में पुलिस ने 2 गैंगस्टरों को एनकाउंटर के बाद पकड़ लिया। पकड़े गए दोनों गैंगस्टर बंबीहा गैंग (Bambiha Gang) के शॉर्प शूटर बताए जा रहे हैं। दोनों पंजाब के हैं। दोनों गैंगस्टरों की पहचान पंजाब (Punjab) के रहने वाले सुमित और मंजीत के रूप में हुई है।

गुरुग्राम में एनताउंटर
पुलिस को दोनों शूटरों के बारे में गुप्त सूचना मिली थी। सेक्टर-39 क्राइम ब्रांच टीम के इंचार्ज मोहित और सेक्टर-40 क्राइम ब्रांच टीम के इंचार्ज ललित की संयुक्त टीम ने शनिवार-रविवार देर रात 2 बजे दोनों गैंगस्टरों को मैदावास गांव के पास घेर लिया।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
पुलिस टीम ने दोनों को सरेंडर करने को कहा। उन्होंने सरेंडर करने के बजाय टीम पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। टीम ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलियां चलाईं। इसमें एक गैंगस्टर के पैर और दूसरे के कंधे पर गोली लगी। इसके बाद दोनों को हिरासत में लेकर अस्पताल ले जाया गया।

बंबीहा ग्रुप के हैं गैंगस्टर
सेक्टर-39 क्राइम ब्रांच टीम के इंचार्ज मोहित ने बताया कि दोनों गैंगस्टर बंबीहा गैंग से जुड़े हुए हैं। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि वे किस वारदात को अंजाम देने के लिए आए थे।






