डेली संवाद, चंडीगढ़/बरनाला। Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Singh Mann) के निर्देशों के तहत पंजाब (Punjab) को सुरक्षित राज्य बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान पंजाब पुलिस (Punjab Police) को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है।
पंजाब (Punjab) की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने बरनाला (Barnala) पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई में दविंदर बंबीहा गैंग (Banbiha Gang) के दो गुर्गों को 6 पिस्तौलों समेत गिरफ्तार किया है। यह जानकारी आज यहां पंजाब पुलिस के महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने दी।

बदमाशों की हुई पहचान
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों की पहचान संदीप सिंह निवासी हनुमानगढ़ टाउन (राजस्थान) और शेखर निवासी कैथल (हरियाणा) के रूप में हुई है। पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से एक PX5 पिस्तौल, एक .30 बोर पिस्तौल, चार .32 बोर पिस्तौलें और 19 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
पुलिस टीम ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों से मारुति स्विफ्ट कार (पीबी 01 एएक्स 0945), जिसका उपयोग वे हथियारों की खेप लेने और पहुंचाने के लिए कर रहे थे, को भी जब्त कर लिया है।

विदेशी हैंडलरों के इशारों पर काम
डीजीपी गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav IPS) ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि गिरफ्तार आरोपी अपने विदेशी हैंडलरों के इशारों पर काम कर रहे थे और पंजाब में सनसनीखेज अपराधों को अंजाम देने के लिए बंबीहा गैंग के गुर्गों को हथियार सप्लाई करने की योजना बना रहे थे।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
उन्होंने कहा कि पूरे नेटवर्क की कड़ियों का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है, ताकि इस सप्लाई चेन का पर्दाफाश किया जा सके। इस ऑरेशन संबंधी जानकारी देते हुए एडीजीपी (एजीटीएफ) प्रमोद बान ने बताया कि पुलिस टीमों को विशेष मानव स्रोतों और तकनीकी इनपुट्स के जरिए जानकारी मिली थी।
बरनाला पुलिस के साथ संयुक्त एक्शन
इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए, एआईजी संदीप गोयल की निगरानी में एजीटीएफ पंजाब की टीमों ने बरनाला पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाया और बरनाला-बठिंडा मुख्य सड़क पर गांव धौला के पास ड्रेन के नजदीक दोनों संदिग्धों को गिरफ्तार किया।

इस ऑपरेशन की अगुवाई इंस्पेक्टर विक्रम (ए जी टी एफ ) और इंस्पेक्टर बलजीत सिंह (सी आई ए बरनाला) ने की। एआईजी संदीप गोयल ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपी आपराधिक पृष्ठभूमि वाले हैं और उनके खिलाफ पहले से ही आर्म्स एक्ट से संबंधित मामले दर्ज हैं।
पुलिस थाने में FIR दर्ज
बरनाला के सीनियर सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (एसएसपी) मुहम्मद सरफ़राज़ आलम ने बताया कि इस संबंध में एफआईआर नंबर 107 दिनांक 11.10.2025 को भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस) की धारा 111 और आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत थाना रुड़ेके कलां, बरनाला में दर्ज की गई है।






