डेली संवाद चंडीगढ़। Holiday News: पंजाब (Punjab) के लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में 4 दिन की सरकारी छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है जिसके चलते बच्चे और सरकारी कर्मचारियों की मौज लग गई है।
सरकार की तरफ से छुट्टियों का ऐलान
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) में आने वाले दिनों में त्योहारों को लेकर पंजाब सरकार की तरफ से छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है। इस दौरान 20 अक्टूबर को दिवाली और 22 अक्टूबर को विश्वकर्मा दिवस की छुट्टी रहेगी।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
वहीं 16 अक्टूबर को बाबा बंदा सिंह बहादुर के जन्मदिन, 22 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा और 23 अक्टूबर को श्री गुरु ग्रंथ साहिब के गुरु गद्दी दिवस पर आरक्षित छुट्टी घोषित की गई है। आरक्षित छुट्टी वाले दिन सरकारी दफ्तर खुले रहते हैं।

बता दे कि अक्टूबर का महीना त्योहारों का है जिसके चलते स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तर बंद छुट्टियां आ रही है और बच्चों- सरकारी कर्मचारियों की मौज लगी हुई है।






