डेली संवाद, बरनाला। Punjab News: पंजाब (Punjab) में करवाचौथ की रात महिला को डांस करते समय हार्ट अटैक की खबर सामने आ रही है जिसके बाद मौके पर महिला की मौत हो गई और वहां हड़कंप मच गया।
घटना का वीडियो आया सामने
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के बरनाला (Barnala) में करवा चौथ पार्टी में नाचते समय एक महिला को अचानक दिल का दौरा पड़ा। वह बेहोश होकर गिर पड़ी और उसकी मौत हो गई। यह घटना करवा चौथ की रात की है, लेकिन घटना का वीडियो अब सामने आया है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
महिला को दिल का दौरा पड़ने से कुछ देर पहले वह पंजाबी गानों पर डांस कर रही थी। इस दौरान, नाचते हुए महिला थोड़ा लड़खड़ाती है। वह खुद को गिरने से बचाने के लिए पास में पड़ी किसी चीज़ को पकड़ने की कोशिश करती है, लेकिन आस-पास कुछ भी नहीं होता।
कुछ ही सेकंड में महिला मुंह के बल गिर जाती है, जिससे वहां हड़कंप मच जाता है। इसके बाद महिला को तुरंत अस्पताल ले जाया जाता है, जहाँ डॉक्टर उसे मृत घोषित कर देते हैं। उसकी मौत की खबर मिलते ही परिवार में शोक की लहर दौड़ गई ।






