डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: एक सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (NCBC), नई दिल्ली भारत सरकार की केंद्रीय ओबीसी सूची में पंजाब की विभिन्न जातियों को शामिल करने के संबंध में 14 अक्टूबर 2025 को दोपहर 2:00 बजे होटल माउंटव्यू , सेक्टर-10, चंडीगढ़ में एक जन सुनवाई आयोजित करेगा।
प्रवक्ता ने बताया कि यह जन सुनवाई पहले यू.टी. चंडीगढ़ के गेस्ट हाउस में होनी निर्धारित थी, लेकिन अब यह सुनवाई होटल माउंटव्यू (कॉन्फ्रेंस हॉल), सेक्टर-10, चंडीगढ़ में होगी।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
उन्होंने कहा कि इस जन सुनवाई का मुख्य उद्देश्य संबंधित जातियों के प्रतिनिधियों को आयोग के समक्ष अपने विचार, तथ्य और मांगें सीधे तौर पर प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान करना है।
राज्य सरकार ने संबंधित जाति समूहों और उनके प्रतिनिधियों से अपील की है कि वे इस जन सुनवाई में सक्रिय रूप से भाग लें और अपने सुझाव आयोग के साथ साझा करें।







