डेली संवाद, चंडीगढ़। OPD Timing Change: सरकारी अस्पतालों की OPD का समय बदलने की खबर सामने आ रही है। खबर है कि सरकारी अस्पतालों में 16 अक्टूबर से OPD का समय बदल जाएगा।
16 अक्टूबर से लागू
मिली जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़ (Chandigarh) के सरकारी अस्पतालों में 16 अक्टूबर से OPD का समय बदल जाएगा। बताया जा रहा है कि यह समय 16 अक्टूबर से लेकर 15 अप्रैल 2026 तक प्रभावी रहेगा।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
नए समय के अनुसार, अब मरीजों की ओपीडी सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक चलेगी। यह आदेश गवर्नमेंट मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, सेक्टर-16, इसके अंतर्गत आने वाली डिस्पेंसरी, सिविल हॉस्पिटल सेक्टर-22, सिविल हॉस्पिटल मनीमाजरा और सिविल हॉस्पिटल सेक्टर-45 में लागू होगा।
मौसम को देखते हुए लिया फैसला
वहीं, प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ईएसआई डिस्पेंसरी सेक्टर-29 और सेक्टर-23, साथ ही यूटी सचिवालय और हाईकोर्ट डिस्पेंसरी के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बता दे कि सर्दियों के मौसम को देखते हुए प्रशासन ने नए विंटर ओपीडी टाइमिंग लागू करने का निर्णय लिया है।






