Punjab News: केंद्रीय टीमें पंजाब की मंडियों का करेंगी दौरा: खाद्य मंत्री

Daily Samvad
4 Min Read
Lal Chand Kataruchak
Punjab Government
Highlights
  • खाद्यान्न पर बारिश के प्रभाव का आकलन
  • पंजाब ने राज्य भर में 17 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की
  • 172 लाख मीट्रिक टन लक्ष्य पूरा होने की उम्मीद
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, चंडीगढ़/खरड़। Punjab News: पंजाब के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री लाल चंद कटारूचक (Lal Chand Kataruchak) ने आज यहाँ कहा कि धान पर हाल ही में हुई बारिश के प्रभाव का आकलन करने के लिए केंद्रीय टीमें जल्द ही पंजाब की मंडियों (Punjab Mandis) का दौरा करेंगी।

अधिकारियों के प्रयासों की सराहना की

सोमवार को खरड़ अनाज मंडी के अपने दौरे के दौरान, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री ने चल रहे खरीद कार्यों पर संतोष व्यक्त किया और चुनौतीपूर्ण मौसम के बावजूद सुचारू खरीद सुनिश्चित करने वाले किसानों, एजेंसियों और अधिकारियों के प्रयासों की सराहना की।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

उन्होंने कहा कि पंजाब में अब तक 18 लाख मीट्रिक टन धान की आवक दर्ज की गई है, जिसमें से 17 लाख मीट्रिक टन की खरीद पहले ही हो चुकी है। मंत्री ने आगे बताया कि खरीदे गए धान के बदले किसानों को 3,215 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के पास चालू खरीफ विपणन सत्र के लिए पहले से ही 27,000 करोड़ रुपये की नकद ऋण सीमा (CCL) है।

Punjab Flood Alert
Punjab Flood Alert

किसान मौसम की चुनौतियों का डटकर सामना कर रहे

उन्होंने कहा, “कुछ क्षेत्रों में प्रतिकूल मौसम के कारण फसल को हुए नुकसान के बावजूद, पंजाब केंद्रीय पूल में 172 लाख मीट्रिक टन धान डालने के अपने लक्ष्य को पूरा करेगा।” मंत्री ने कहा, “पंजाब के किसान मौसम की चुनौतियों का डटकर सामना कर रहे हैं।”

जिले में खरीद व्यवस्था की प्रगति से अवगत कराते हुए, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक डॉ. नवरीत ने मंत्री को बताया कि एस ए एस नगर जिले में 2,01,199 मीट्रिक टन धान की अपेक्षित आवक के मुकाबले 75,996 मीट्रिक टन धान की खरीद हो चुकी है। उन्होंने बताया कि किसानों के खातों में 172.72 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया गया है, जो नियमानुसार 48 घंटों के भीतर देय बकाया राशि का 109% है।

Not a single grain will be allowed to spoil in the markets- Lal Chand Kataruchak

किसानों और मज़दूरों से भी बातचीत की

मंत्री ने मंडी में मौजूद किसानों, आढ़तियों और मज़दूरों से भी बातचीत की। किसानों ने समय पर और पारदर्शी ख़रीद प्रणाली के लिए आभार व्यक्त किया। मंत्री ने आढ़तियों को आश्वासन दिया कि उनकी सभी जायज़ चिंताओं पर विचार किया जाएगा।

खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री के साथ उप निदेशक (रोपड़) रजनीश कौर, डी एफ एस सी एस ए एस नगर डॉ. नवरीत, मार्केट कमेटी खरड़ के अध्यक्ष हाकम सिंह, सचिव गुरनाम सिंह और अन्य अधिकारी मौजूद थे। श्री कटारूचक ने दोहराया कि खरीफ़ विपणन सत्र पूरे पंजाब में सुचारू रूप से चल रहा है और मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की सरकार किसानों को परेशानी मुक्त ख़रीद और शीघ्र भुगतान सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














Share This Article
Follow:
मानसी जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। वे लोकल खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 5 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत डेली संवाद से की। उन्होंने पंजाब के जालंधर के खालसा कालेज से एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *