डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब (Punjab) में राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) को बड़ा झटका लगा है। बताया जा रहा है कि सीनियर नेता ने पार्टी को अलविदा कह दिया है।
अकाली दल को बड़ा झटका
मिली जानकारी के मुताबिक शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) को बड़ा झटका लगा है। जानकारी अनुसार वरिष्ठ नेता जगदीप सिंह चीमा शिअद छोड़ भारतीय जनता पाटी में शामिल हो गए हैं। भाजपा (BJP) के कार्यकारी अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने उन्हें पार्टी में शामिल करवाया।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
भाजपा नेता विनीत जोशी के अनुसार जगदीप चीमा की चार पीढ़ियां शिरोमणि अकाली दल के साथ जुड़ी रही है। उनके पिता रणधीर सिंह चीमा तीन बार पंजाब में कैबिनेट मंत्री रहे हैं और पचास वर्ष तक एसजीपीसी सदस्य रहे हैं।






