डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब (Punjab) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में DIG रेंज के एक जवान ने अपने सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली है।
जवान ने अपने सिर में मारी गाेली
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के जिला लुधियाना (Ludhiana) में डीआईजी रेंज के जवान ने मंगलवार को ड्यूटी के दौरान अपनी सर्विस रिवाल्वर से सिर में गाेली मार ली। जिसके चलते जवान की मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
वहीं मृतक की पहचान तीर्थ सिंह (50) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि तीर्थ सिंह रानी झांसी रोड स्थित DIG रेंज में अपनी ड्यूटी में तैनात था। वह एमएसके की ड्यूटी कर रहा था। इस दौरान उसने अपने सिर में गाेली मारकर आत्महत्या कर ली।

वहीं घटना के बाद वहां हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं अभी तक इसके बारे में पता नहीं चल पाया है कि उन्होंने ऐसा कदम क्यों उठाया।






