डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब (Punjab) के जिला जालंधर (Jalandhar) से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि जालंधर में किसानों द्वारा डीसी दफ्तर के बाहर धरना दिया गया है।
इन मांगों को लेकर दिया धरना
मिली जानकारी के मुताबिक जालंधर (Jalandhar) DC ऑफिस के बाहर भारतीय किसान यूनियन द्वारा धरना दिया गया। ये धरना बाढ़ प्रभावित किसानों को मुआवजा देने और पराली जलाने के मामलों में दर्ज एफआईआर रद्द करने और गेहूं की बुवाई के लिए डीएपी खाद की कमी को दूर करने जैसी प्रमुख मांगों को लेकर किया गया।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
वहीं इस दौरान किसान नेता कुलविंदर सिंह मछियाना ने कहा- पंजाब की किसान इस वक्त बाढ़ सहित अन्य तरह से मार झेल रही है। दूसरी तरह सरकार सहायता करने के बजाय, एक किसान के खिलाफ जालंधर के लोहिया में एफआईआर दर्ज कर दी गई। क्योंकि किसान ने 4 कनाल जमीन पर चारे की बिजाई के लिए आग लगाई थी। जिसके चलते उन्होंने ये कदम उठाया।
किसी किसान को मुआवजा नहीं मिला
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अभी तक किसी किसान को मुआवजा नहीं मिला है। सरकार ने दूसरी तरह कहा था कि एक बकरी तक का मुआवजा दिया जाएगा। मगर ऐसा कुछ होता नजर नहीं आ रहा है। जालंधर के किसान हजारों एकड़ जमीन बर्बाद हो गई, सरकार ने मदद तो क्या करनी और परेशान कर रही है।






