Punjab News: जालंधर के ईस्टवुड विलेज में गुंडागर्दी, सरेआम चलाई गोलियां, एक घायल, मचा हड़कंप

जालंधर में हवेली के आगे ईस्टवुड विलेज में शाम को भारी भीड़ लगती है। आज शाम को यहां गोलियां चली हैं, जिसमें एक युवक घायल हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है

Daily Samvad
2 Min Read
Eastwood Village Jalandhar
Highlights
  • ईस्टवुड विलेज में गोलीबारी से मचा हड़कंप
  • कई युवकों ने की लड़ाई, रोकने पर फायरिंग
  • इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज जांचने में जुटी पुलिस

डेली संवाद, जालंधर/फगवाड़ा। Punjab News: जालंधर-फगवाड़ा नेशनल हाईवे पर स्थित ईस्टवुड विलेज में गोलीबारी हुई है। फायरिंग के दौरान एक युवक को गोली लगी है। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया गया।

जालंधर (Jalandhar) और फगवाड़ा के बीच नेशनल हाईवे पर स्थित ईस्टवुड विलेज में मामूली कहासुनी के बाद कुछ युवकों ने एक युवक पर गोली चला दी। गोली युवक की जांघ में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

फगवाड़ा के युवक संदीप को लगी गोली
फगवाड़ा के युवक संदीप को लगी गोली

पिस्तौल निकालकर फायरिंग कर दी

जानकारी के अनुसार कुछ युवक ईस्टवुड विलेज में हंगामा कर रहे थे। उसी दौरान सिक्योरिटी में तैनात एक बाउंसर ने उन्हें रोकने की कोशिश की, जिस पर युवकों ने उससे झगड़ा शुरू कर दिया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि उनमें से एक युवक ने पिस्तौल निकालकर फायरिंग कर दी।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

गोली लगने से घायल युवक की पहचान संदीप निवासी फगवाड़ा के रूप में हुई है। उसे तुरंत इलाज के लिए जल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि गोली उसकी जांघ में लगी है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

Firing
Firing

तलहन के सुखा की तलाश

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना के बाद आरोपी युवक सुखा निवासी तलहन अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही चहेड़ू चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से एक कारतूस का खोल भी बरामद किया है।

इलाके के CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। पुलिस ने कहा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *