डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब (Punjab) में सरकारी बसों में सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब रोडवेज और पीआरटीसी के अधीन कार्यरत बीआईटी विभाग के कर्मचारियों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर आज दोपहर 12 बजे हड़ताल पर जाने की घोषणा की है।
बस स्टैंडों पर सेवाएं प्रभावित
इस हड़ताल के कारण पंजाब (Punjab) के कई बस स्टैंडों पर सेवाएं प्रभावित होने की संभावना है। कर्मचारी नेताओं का कहना है कि सरकार द्वारा बार-बार आश्वासन दिए जाने के बावजूद नियमितीकरण नीति, बकाया वेतन का भुगतान, नई भर्तियाँ और पेंशन बहाली जैसी उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
इसी वजह से उन्हें मजबूरन हड़ताल का सहारा लेना पड़ा है। कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने तुरंत बैठक कर मांगों पर गंभीरता से निर्णय नहीं लिया तो संघर्ष और तेज किया जाएगा। हड़ताल के दौरान डिपो और बस स्टैंड पर भी विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।






