डेली संवाद, चंडीगढ़/जालंधर। Punjab News: Fake signatures of Aam Aadmi Party MLA in Punjab – पंजाब में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के 10 विधायकों से फर्जीवाड़ा हो गया है। इसमें जालंधर सैंट्रल हलके के विधायक रमन अरोड़ा का नाम भी शामिल है। रमन अरोड़ा करप्शन केस में जमानत पर हैं।
जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के 10 विधायकों के नाम पर फर्जीवाड़ा किया गया है। फर्जीवाड़ा करने वाला व्यक्ति राजस्थान का बताया जा रहा है। जिसने राज्यसभा चुनाव 2025 के लिए नामांकन भरा। नामांकन पत्र के साथ जिन 10 विधायकों के साइन वाला लेटर जमा किया गया, वो सभी साइन फर्जी थे।

नवीन ने किया फर्जीवाड़ा
पंजाब में राज्यसभा चुनाव 2025 के लिए नामांकन प्रक्रिया के दौरान राजस्थान के जयपुर से नवनीत चतुर्वेदी नाम का एक व्यक्ति नामांकन भरने पहुंचा था। नवीन चतुर्वेदी खुद को जनता पार्टी का अध्यक्ष बताया।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
नवनीत चतुर्वेदी ने राज्यसभा चुनाव के लिए जो नामांकन पत्र भरा, उसमें आम आदमी पार्टी के 10 विधायकों के हस्ताक्षर वाले लेटर भी जमा करवाए गए। नवनीत चतुर्वेदी ने अपने नामांकन में आम आदमी पार्टी के 10 विधायकों को प्रपोजर के तौर पर बताया।

इन विधायकों के साथ फर्जीवाड़ा
जालंधर सैंट्रल हलके के विधायक रमन अरोड़ा, नाभा के विधायक गुरदेव सिंह मान, रूपनगर के विधायक दिनेश कुमार चड्ढा, लुधियाना सैंट्रल के विधायक अशोक पाराशर, अमृतसर नार्थ हलके के विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह, अमृतसर वेस्ट के विधायक जसबीर सिंह संधा, धर्मकोट से दविंदर सिंह, मानसा के विधायक विजय सिंगला, फिरोजपुर से फौजा सिंह, लुधियाना नार्थ के विधायक मदनलाल बग्गा के साथ फर्जीवाड़ा हुआ है।
फर्जी साइन वाला पत्र

रमन अरोड़ा को बताया वकील
इस लेटर में जालंधर सेंट्रल हलके के विधायक रमन अरोड़ा के हस्ताक्षर भी किए गए हैं। नवीन ने विधायक रमन अरोड़ा को पेशे से वकील बताया। जबकि रमन विधायक बनने से पहले कपड़े की दुकानदारी करते थे।
अब रमन अरोड़ा ने खुद सोशल मीडिया पर विधानसभा के सचिव के नाम पर पत्र लिखा है उसमें कहा गया है कि उन्होंने किसी भी नवीन नामक व्यक्ति को राज्यसभा सीट के लिए साइन नहीं किया है।
नवीन चतुर्वेदी ने नामांकन के वक्त एक चिट्ठी भी सौंपी थी। अब पंजाब पुलिस ने विधायकों के फर्जी साइन करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है। पुलिस इसकी जांच भी कर रही है।









