डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब (Punjab) में सिंगर सतिंदर सरताज (Satinder Sartaaj) के शो में जबरदस्त हंगामा होने की खबर सामने आ रही है। खबर है कि लुधियाना में सूफी सिंगर सतिंदर सरताज के शो में लोगों द्वारा जमकर हंगामा किया गया और पुलिस मुलाजिमों के साथ हाथापाई भी की गई है।
फायर ब्रिगेड की गाड़ियों पर चढ़े लोग
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के जिला लुधियाना (Ludhiana) में पीएयू में सोमवार की रात सरस मेले में सूफी सिंगर सतिंदर सरताज (Satinder Sartaaj) का शो हुआ। बताया जा रहा है कि शो देखने आए लोगों ने जमकर सरकारी प्रापर्टी के साथ खिलवाड़ किया। लोग फायर ब्रिगेड की गाड़ियों पर चढ़ गए। मेले में पड़ी कुर्सियां तक तोड़ दी।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
वहीं एक व्यक्ति की थाना डिवीजन नंबर 4 के SHO गगनदीप के साथ हाथापाई तक कर दी। इसकी वीडियो भी सामने आ है, जिसमें व्यक्ति सरताज के शो में जाने लगता है, लेकिन उसे पुलिस अधिकारी रोक देते है। इतने में SHO के साथ उसकी बहस और हाथापाई हो जाती है।
एसएचओ की वर्दी तक पर डाला हाथ
युवक एसएचओ की वर्दी तक पर हाथ डाल देता है। कहता है कि तुम्हारी फीतियां में उतरवा कर रहूंगा। शो हाउस फुल होने के कारण लोगों को बाहर ही रोका जा रहा था और इसी वजह से वे बुज़ुर्ग व्यक्ति को अंदर जाने से रोक रहे थे। वहीं दूसरी ओर, उस व्यक्ति का कहना था कि उसकी पत्नी अंदर है और वह उसे अपने साथ बाहर ले जाना चाहता है। बाद में पुलिस ने मामला शांत करवाया।








