डेली संवाद, पंजाब। Punjab Weather Update: पंजाब (Punjab) में पिछले दिनों हुई बारिश के बाद मौसम में बदलाव हुआ है जिससे तापमान में गिरावट आई है पंजाब में अधिकतम तापमान में मामूली वृद्धि हुई है, जबकि न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
दिन भर खिली रहेगी धूप
मंगलवार की शुरुआत भी आसमान साफ रहने से हुई, यानी दिन भर धूप खिली रहेगी। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक अगले 15 दिनों तक दोपहर के समय हल्की गर्मी का एहसास हो सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अगले 15 दिनों तक पंजाब के अधिकांश शहरों में तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
वहीं रात का न्यूनतम तापमान 15 से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। इस बीच, सीमावर्ती जिलों अमृतसर, गुरदासपुर और पठानकोट में अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार इस साल पंजाब में ठंड का मौसम लंबे समय तक रहने की उम्मीद है।

बता दे कि हिमाचल प्रदेश के ऊपरी हिस्सों में बर्फबारी हो चुकी है और बर्फबारी देखने को मिल सकती है। आने वाले दिनों में कई पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेंगे, यानी हिमाचल में भारी बर्फबारी होगी, जिसका असर पंजाब पर पड़ेगा।






