डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर देहात के थाना फिल्लौर के पूर्व एसएचओ भूषण कुमार (SHO Bhushan Kumar) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि SHO भूषण कुमार की अब मुश्किलें बढ़ गई है।
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के जालंधर (Jalandhar) में फिल्लौर थाने के पूर्व एसएचओ भूषण कुमार (SHO Bhushan Kumar) के पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने ये कार्रवाई महिला की ऑडियो वायरल होने के बाद की है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
बता दे कि पूर्व SHO भूषण कुमार को पहले ही रेप पीड़िता की मां को अकेले थाने में बुलाने के आरोप में सस्पेंड किया जा चुका था। लेकिन अब एक और महिला ने प्रताड़ना का आरोप लगाया है। महिला ने मीडिया को एक ऑडियो और वीडियो कॉल की स्क्रीन रिकॉर्डिंग दी है।

ऑडियो और वीडियो सामग्री की प्रारंभिक जांच के बाद भूषण कुमार पर मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल मामले में ऑडियो और वीडियो की फोरेंसिक जांच की जा रही है। बता दे कि पंजाब महिला आयोग की चेयरपर्सन राज लाली गिल ने मामले को गंभीर मानते हुए एसएसपी जालंधर (देहात) को नोटिस जारी किया था और सख्त एक्शन के निर्देश दिए थे।
पीडि़ताओं ने आयोग के समक्ष अपने मोबाइल रिकार्डिंग्स जमा करवाई हैं, जिनमें कथित तौर पर आपत्तिजनक बातचीत दर्ज है। इन रिकार्डिंग्स को सुनने के बाद चेयरपर्सन ने कहा कि यह मामला बेहद गंभीर है और किसी भी तरह की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।
वहीं, भूषण कुमार ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उसने कहा कि यह एक साजिश है और उनके खिलाफ गैंग बनाकर झूठ फैलाया जा रहा है। इसके साथ उसने दावा किया कि थाना हाई कोर्ट कैमरों से लैस है और रिकॉर्डिंग से सच्चाई सामने आ जाएगी।







