डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने दिवाली से पहले बाढ़ पीड़ितों को राहत के रूप में 6.3 करोड़ रुपये की मुआवज़ा राशि वितरित की है। 12 कैबिनेट मंत्रियों ने आज “मिशन पुनर्वास” के तहत सरकार के वादे को पूरा करते हुए राज्यभर के प्रभावित परिवारों को बाढ़ राहत राशि के स्वीकृति पत्र सौंपे।
राज्यव्यापी अभियान की शुरुआत की
उल्लेखनीय है कि 13 अक्तूबर को मुख्यमंत्री ने अजनाला से 631 परिवारों को 5.70 करोड़ रुपये की मुआवज़ा राशि वितरित करके राज्यव्यापी अभियान की शुरुआत की थी। मान सरकार ने 45 दिनों की समयसीमा से पहले ही फसलों के नुकसान के लिए 20,000 रुपये प्रति एकड़, क्षतिग्रस्त मकानों के लिए 1.20 लाख रुपये तक की राशि और पशुओं के नुकसान के लिए उचित वित्तीय सहायता प्रदान की है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए यह राशि लाभार्थियों के खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से जमा की गई है। गौरतलब है कि विशेष गिरदावरी टीमों ने लगभग हर बाढ़ प्रभावित परिवार को कवर किया है और सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि क्षतिग्रस्त सड़कों की शीघ्र मरम्मत और पुनर्निर्माण का कार्य पूरा किया जाए।

मुआवज़ा वितरण प्रक्रिया की शुरुआत
कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा (Harpal Singh Cheema) ने धूरी विधानसभा क्षेत्र के आठ बाढ़ प्रभावित परिवारों को स्वीकृति पत्र सौंपकर संगरूर में मुआवज़ा वितरण प्रक्रिया की शुरुआत की। उल्लेखनीय है कि संगरूर ज़िले के बाढ़ पीड़ितों को 3.50 करोड़ रुपये वितरित किए जाएंगे।
कैबिनेट मंत्री एवं आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमन अरोड़ा (Aman Arora) ने ज़िला एस.ए.एस. नगर की बनूर सब-तहसील के गांव रामपुर कलां और डेराबस्सी तहसील के गांव सरसीनी में बाढ़ प्रभावित परिवारों को मुआवज़ा वितरित करने की शुरुआत की। उन्होंने लगभग 80 प्रभावित परिवारों को 66 लाख रुपये के स्वीकृति पत्र सौंपे।

1.05 करोड़ रुपये की राहत राशि वितरित की
सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर (Dr. Baljit Kaur) ने फाज़िल्का ज़िले में फसलों और मकानों के नुकसान के लिए 1.05 करोड़ रुपये की राहत राशि वितरित की। उन्होंने बताया कि काहनेवाला गांव में 43 लाभार्थियों को 10.19 लाख रुपये और 29 क्षतिग्रस्त मकानों के लिए 14.22 लाख रुपये, बहिक हस्ता ऊताड़ गांव में 9.47 लाख रुपये तथा धरमपुरा गांव में 71.22 लाख रुपये की राहत राशि वितरित की गयी है।
इसके उपरांत, डॉ. बलजीत कौर ने मलोट क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांव लक्कड़वाला, थेहड़ी और शेरगढ़ के निवासियों को 16.88 लाख रुपये का मुआवज़ा वितरित किया। उन्होंने कहा कि भले ही मलोट में बाढ़ नहीं आई थी, लेकिन कुछ इलाकों में फसलों और संपत्ति को नुकसान हुआ था।
88 लाख रुपये के स्वीकृति पत्र सौंपे
कैबिनेट मंत्री डॉ. बलबीर सिंह (Dr. Balbir Singh) ने विधायक गुरलाल घनौर के साथ मिलकर पटियाला ज़िले के बाढ़ प्रभावित गांव सौंटा, शेखपुर, ढखेली, लोहसिंबली और समसपुर के 232 किसानों को मुआवजा स्वरूप 88 लाख रुपये के स्वीकृति पत्र सौंपे।
भोआ क्षेत्र में खाद्य, नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता मामले, वन और वन्यजीव संरक्षण मंत्री श्री लाल चंद कटारूचक्क (Lal Chand Kataruchak) ने 130 बाढ़ प्रभावित परिवारों को 31 लाख रुपये के राहत चेक वितरित किए।

बाढ़ प्रभावित परिवारों को 59 लाख रुपये का मुआवज़ा वितरित किया
परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर (Lalajit Singh Bhullar) ने कपूरथला ज़िले के गांव किशन सिंह वाला से बाढ़ प्रभावित परिवारों को मुआवज़ा वितरण की औपचारिक शुरुआत की और सुल्तानपुर लोधी सब-डिवीजन के गांव किशन सिंह वाला, चक्क पत्ती बालू बहादर और हुसैनपुर बूले के लगभग 25 किसानों को स्वीकृति पत्र सौंपे।
लोक निर्माण एवं बिजली मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. (Harbhajan Singh ETO) ने गुरदासपुर ज़िले के 138 बाढ़ प्रभावित परिवारों को 59 लाख रुपये का मुआवज़ा वितरित किया। इस अभियान के तहत डेरा बाबा नानक के गांव खुशिपुर के 42 लाभार्थियों को 23 लाख रुपये, गुरदासपुर के गांव खोखर राजपूतां के 50 लाभार्थियों को 24 लाख रुपये और डेरा बाबा नानक के गांव कोठे के 46 परिवारों को लगभग 12 लाख रुपये की राहत राशि दी गई।
फत्तेवाला से मुआवज़ा वितरण की शुरुआत
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री गुरमीत सिंह खुड्डियां (Gurmeet Singh Khudian) ने फ़िरोज़पुर ज़िले की ज़ीरा सब-डिवीजन के गांव फत्तेवाला से मुआवज़ा वितरण की शुरुआत की, जहां 57 किसानों को 16 लाख रुपये से अधिक के स्वीकृति पत्र दिए गए। इसके अलावा, उन्होंने गांव निहाला लवेरा के 254 किसानों को 99.20 लाख रुपये और फिरोज़पुर के गांव कमल वाला के 37 किसानों को 6.60 लाख रुपये के मुआवज़ा स्वीकृति पत्र सौंपे।
स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. रवजोत सिंह (Dr. Ravjot Singh) ने होशियारपुर ज़िले में बाढ़ प्रभावित परिवारों को राहत राशि वितरण की शुरुआत की। टांडा नगर परिषद में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने 60 लाभार्थियों को कुल 24.27 लाख रुपये के स्वीकृति पत्र दिए, जिसमें गांव फत्ता के लाभार्थियों को 9.46 लाख रुपये, अब्दुल्लापुर के लाभार्थियों को 5.50 लाख रुपये और गंधोवाल के लाभार्थियों को 9.30 लाख रुपये के स्वीकृति पत्र दिए गए।

अजनाला क्षेत्र के प्रभावित परिवारों को 24 लाख रुपये वितरित किए
जल संसाधन मंत्री बरिंदर कुमार गोयल (Barinder Kumar Goyal) ने अजनाला क्षेत्र के 28 प्रभावित परिवारों को 24 लाख रुपये और राजासांसी क्षेत्र के 23 परिवारों को 18.41 लाख रुपये वितरित किए। इसी तरह, राजस्व, पुनर्वास एवं आपदा प्रबंधन मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां (Hardeep Singh Mundian) ने समराला सब-डिवीजन के अंतर्गत बाढ़ प्रभावित गांवों के 84 किसानों को बाढ़ राहत के तौर पर 25.05 लाख रुपये वितरित किये।
बागवानी, स्वतंत्रता सेनानी एवं रक्षा सेवाएं कल्याण मंत्री मोहिंदर भगत (Mohinder Bahgat) ने “मिशन पुनर्वास” के तहत शाहकोट के गांव मूलेवाल अराइयां, सीचेवाल, नारंगपुर, सोहल खालसा और बिल्ली वड़ैच के 47 किसानों को 10 लाख रुपये का मुआवज़ा वितरित किया। उन्होंने बताया कि जलंधर ज़िले के बाढ़ प्रभावित परिवारों को कुल 13 करोड़ रुपये की मुआवज़ा राशि वितरित की जाएगी।






