डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: पंजाब में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नशा तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार सहित तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है।
नशा तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़
मिली जानकारी के मुताबिक अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आज एक अंतर्राष्ट्रीय सीमा-पार हथियार और नशा तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है, जिसका संबंध पाकिस्तान से है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
इस कार्रवाई में पुलिस ने तीन तस्कर गिरफ्तार किए हैं और उनके कब्जे से 10 आधुनिक पिस्तौल और 500 ग्राम अफीम बरामद की हैं। वहीं प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी तस्करी का अंतर-जिला गिरोह चला रहे थे और एक पाक आधारित हैंडलर से जुड़े हुए थे।
In a major intelligence-based operation, Amritsar Commissionerate Police busts a cross-border organised arms & narcotics smuggling module with links to #Pakistan and apprehends 3 operatives & recovers 10 sophisticated pistols along with 500 gm Opium.
Preliminary investigation… pic.twitter.com/r4jkSpD6jM
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) October 15, 2025
बरामद हथियार पंजाब में गैरकानूनी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए गैंगस्टरों और अपराधियों को आपूर्ति किए जाने थे। इस बात की जानकारी डीजीपी गौरव यादव ने ट्विटर पर ट्वीट कर दी है। इस संबंध में अमृतसर थाना सदर में FIR दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।






