डेली संवाद, जालंधर। St Soldier News: सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स के कॉलेज कैंपस स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में तीन दिवसीय इंटर स्कूल स्पोर्ट्स प्रतियोगितायों की होगी कल से शुरुआत।
जिसका आयोजन एसएसडीपीएस, नज़दीक एनआईटी शाखा की प्रिंसिपल रीना अग्निहोत्री की देख रेख एवं ग्रुप चेयरमैन अनिल चोपड़ा एवं वाईसचैरपर्सन संगीता चोपड़ा के मार्गदर्शक में किआ जाएगा।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
प्रतियोगिता के ग्रुप के 19 स्कूल शाखाओं की लगभग 63 टीम भाग लेगी जिसमें बास्केटबॉल, वॉलीबाल, खो-खो, बैडमिंटन आदि शामिल रहेंगी। इसके इलावा छात्रों द्वारा प्रेरक प्रदर्शनीयां भी पेश की जाएगी, जिसमें छात्रों द्वारा स्केटिंग, जिम्नास्टिक, एवं विभिन्न प्रकार की स्पोर्ट्स गतिविधियां होगी।

जिसका मूल कारण प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्रों का मनोबल बढ़ सके। इस मौके ग्रुप चेयरमैन अनिल चोपड़ा एवं वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने सभी छात्रों को होने वाली प्रतियोगितायों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरणा दी।






