डेली संवाद, चंडीगढ़। UK Visa: अगर आप यूके (UK) जाने के बारे में सोच रहे है और वहां का वीजा (Visa) हासिल करना चाहते है तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। दरअसल अब आपको यूके का वीजा हासिल करने में थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
अंग्रेजी की देनी होगी परीक्षा
मिली जानकारी के मुताबिक ब्रिटिन सरकार ने बढ़ती इमीग्रेशन (Immigration) को देखते हुए वीजा (Visa) नियम सख्त कर दिए है। अब अगर आपको यूके (UK) का वीजा (Visa) पाना है तो आपको सबसे पहले अंग्रेजी की कठिन परीक्षा देनी होगी इसके बाद ही आपको यूके का वीजा प्राप्त हो सकता है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
नए नियमों को तहत अब स्किल्ड वीजा (Visa) आवेदकों को अंग्रेजी भाषा का एक नया टेस्ट पास करना होगा। इस टेस्ट से जुड़े नियमों को ब्रिटेन (Britain) की संसद में पेश किया गया है, जहां से नए नियमों को मंजूरी मिल गई है। बता दे कि ये नियम भारत समेत सभी देशों के लोगों पर लागू होंगे।

रिपोर्ट्स के अनुसार, 8 जनवरी 2026 से स्किल्ड और स्टूडेंट वीजा एप्लीकेंट के लिए ‘सिक्योर इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट’ पास करना अनिवार्य होगा। ये टेस्ट होम ऑफिस-अप्रूव्ड प्रोवाइडर से होगा और वीजा प्रोसेस में वेरिफाई किया जाएगा।
B2 लेवल का टेस्ट
अब अप्लाई करने वाले आवेदकों को अंग्रेजी पर बोलना, सुनना, पढ़ना और लिखना आना चाहिए। यह सुनिश्चित करने के लिए अब 12वीं क्लास के बराबर यानी B2 लेवल का टेस्ट वीजा आवेदकों को पास करना अनिवार्य होगा।






