डेली संवाद, मोहाली। Punjab News: पंजाब (Punjab) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब CBI ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पंजाब पुलिस के DIG को गिरफ्तार कर लिया है।
DIG हरचरन भुल्लर गिरफ्तार
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब पुलिस के रोपड़ रेंज के DIG हरचरन भुल्लर को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने मोहाली से गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि CBI ने कार्रवाई एक स्क्रैप डीलर से जुड़े रिश्वतखोरी के मामले में की है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
जानकारी मुताबिक मंडी गोबिंदगढ़ के स्क्रैप कारोबारी की तरफ से उनके खिलाफ शिकायत दी गई थी जिसके बाद CBI द्वारा कार्रवाई की गई। बताया जा रहा है कि CBI की टीम ने उन्हें ट्रैप लगाकर मोहाली से गिरफ्तार किया है।






