डेली संवाद, गुजरात। Gujarat Cabinet Expansion: राजनीति से जुड़ी इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि गुजरात (Gujarat) की राजनीति में इस समय बड़ा फेरबदल देखने को मिल रहा है।
पूरे मंत्रीमंडल ने दिया इस्तीफा
मिली जानकारी के मुताबिक गुजरात सरकार के सभी मंत्रियों ने गुरुवार को इस्तीफा दे दिया है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Bhupendrabhai Patel) के नेतृत्व में गांधीनगर में हुई अहम बैठक में पूरे मंत्रीमंडल ने सामूहिक रूप से अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री शाम तक राज्यपाल को नए मंत्रिमंडल की सूची सौंपेंगे।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
नए मंत्रियों को कल, 17 अक्टूबर, 2025 सुबह 11.30 बजे महात्मा मंदिर में शपथ दिलाई जानी है। वहीं उससे पहले आज रात राज्य BJP और मुख्यमंत्री ने एक जरूरी मीटिंग बुलाई है। यह मीटिंग मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के गांधीनगर स्थित घर पर होनी है।

युवा नेताओं को मिलेगा मौका
सूत्रों से जानकारी मिली है कि इस बार अब पुराने चेहरों को हटाकर नए और युवा नेताओं को मौका देने की योजना है। इस कवायद के तहत 10 से 11 वर्तमान मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है, वहीं 14 से 16 नए चेहरों को मंत्री बनने का मौका मिलेगा।






