डेली संवाद, फाजिल्का। Punjab News: पंजाब से बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक पंजाब के फाजिल्का (Fazilka) जिले के बलुआना (Balluana) से AAP विधायक अमनदीप सिंह गोल्डी मुसाफिर (Amandeep Singh Goldy Musafir) को शुक्रवार यानि आज सुबह मोहाली (Mohali) में एक्सीडेंट हो गया।

चंडीगढ़ जा रहे थे विधायक
उनकी गाड़ी में सामने से आ रही कार ने टक्कर मार दी है। हालांकि, इस दौरान किसी को जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन विधायक की गाड़ी को काफी नुकसान हुआ है। विधायक अमनदीप सिंह गोल्डी ने बताया कि वे आज (शुक्रवार को) बलुआना से चंडीगढ़ की तरफ अपनी गाड़ी में जा रहे थे।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
इसी दौरान सामने से आ रही कार रॉन्ग साइड (Wrong Side) से आई और उनकी गाड़ी से टकरा गई। बताया जा रहा है कि कार ड्राइवर शराब के नशे में था। हादसे में विधायक सुरक्षित रहे, लेकिन उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई।






