Punjab News: फ्रॉड ट्रैवल एजेंटों ने युवकों को ऑस्ट्रेलिया की जगह पहुंचा दिया ईरान, बनाया बंधक, मांगी जा रही 50 लाख रुपए की फिरौती

फ्रॉड ट्रैवल एजेंट ने परिवार से पैसे ले युवकों को ऑस्ट्रेलिया भेजने की बजाय ईरान भेज दिया। वहीं अब युवकों का ईरान में अपहरण कर पीटा जा रहा है। इसके साथ ही पीड़ित परिवार से 50 लाख की फिरौती मांगी जा रही है।

Muskan Dogra
4 Min Read
फ्रॉड ट्रैवल एजेंटों ने युवकों को ऑस्ट्रेलिया की जगह पहुंचा दिया ईरान
Highlights
  • युवकों को ऑस्ट्रेलिया भेजने की बजाय भेजा ईरान
  • परिवार से मांगी 50 लाख रुपए की फिरौती
  • परिवार ने पंजाब और केंद्र सरकार से बच्चों को वापिस लाने की मांग की

डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: पंजाब से विदेश जाने वाले चाहवान लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल पंजाब में आए दिन ऐसे मामले सामने आते है यहां फ्रॉड ट्रैवल एजेंट लोगों को विदेश भेजने के नाम पर उनसे मोटी रकम वसूल लेते है।

लोगों में बढ़ा विदेश जाने का क्रेज

वहीं कई एजेंट ऐसे भी होते है जो बच्चों से पैसे लेकर उन्हें गलत जगह पर भेज देते है और बाद में वहां जाकर उन्हें बंधक बना लेते है। बता दे कि पंजाब (Punjab) में विदेश जाने का क्रेज लोगों में बढ़ता जा रहा है जिससे आए दिन ठगी करने के मामले भी बढ़ते जा रहे है।

युवक का किया अपहरण

ऐसा ही एक मामला सामना आ रहा है यहां एक एक परिवार ने अपने बेटे को ऑस्ट्रेलिया (Australia) भेजने के लिए ट्रैवल एजेंट से संपर्क किया लेकिन उक्त ट्रैवल एजेंट ने परिवार से मोटी रकम लेकर युवक को ईरान (Iran) भेज उसका अपहरण करवा दिया और अब फिरौती मांगी जा रही है।

Fraud
Fraud

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

गांव रत्ता गुद्दा तहसील पट्टी, जिला तरनतारन (Tarn Taran) के निवासी हरजिंदर सिंह ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे रोबनप्रीत सिंह (22) को ऑस्ट्रेलिया (Australia) भेजने के लिए ट्रैवल एजेंट से 27 लाख 75 हजार रुपये में बात की थी, जिसके बाद उक्त एजेंटों ने बेटे को 3 अक्तूबर को अमृतसर हवाई अड्डे से ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना कर दिया।

वहीं 4 अक्तूबर को महिला ट्रैवल एजेंट चरणजीत कौर ने उनसे 12 लाख रुपये ले लिए और 25 हजार ऑनलाइन भी मंगवा लिए। इसके बाद ट्रैवल एजेंट महिला कार्तिका और बलजीत कौर ने तरनतारन में उनसे 12 लाख रुपये लिए और 25 हजार ऑनलाइन भी मंगवाए और कहा कि आपका बेटा जल्द ही ऑस्ट्रेलिया (Australia) पहुंच जाएगा।

Fraud Travel Agent
Fraud Travel Agent

इसके बाद अगले दिन उन्हें एक विदेशी नंबर से फोन आया और उन्होंने बताया कि आपका लड़का तेहरान शहर (ईरान) में हमारी हिरासत में है। जिन्होंने 50 लाख की फिरौती मांगनी शुरू कर दी और कहा कि अगर आपने पैसे नहीं दिए, तो रोबनप्रीत सिंह को मार दिया जाएगा। जब उन्होंने हमारे लड़के से बात की, तो उसने रोते हुए कहा कि पापा मुझे बचा लो।

50 लाख रुपये की फिरौती

इसी तरह गुरनाम सिंह निवासी गट्टा मुंडी कासू तहसील शाहकोट जिला जालंधर ने बताया कि ट्रैवल एजेंट कार्तिका ने उनके बेटे अजय सिंह (18) को ऑस्ट्रेलिया भेजने के लिए 20 लाख रुपये की बात की थी और 2 अक्तूबर को अजय सिंह को अमृतसर से 3 लाख रुपये लेकर कोलकाता ले गए, जहां से उसे दुबई भेज दिया गया। इसके बाद फोन कॉल आई जिस पर उन्हें कहा गया कि आपके लड़के का ईरान में अपहरण कर लिया गया है, अगर आपने 50 लाख रुपये नहीं दिए तो अजय सिंह को मार दिया जाएगा।

फिरौती की मांग
फिरौती की मांग

परिवार ने की पंजाब और केंद्र सरकार से मांग

पीड़ित परिवारों ने बताया कि ट्रैवल एजेंटों के फोन और कार्यालय बंद हैं, और जिन लोगों से संपर्क किया गया था, उनके घरों को भी ताले लगे हैं। उन्होंने कहा कि ट्रैवल एजेंटों की शिकायत एसएसपी तरनतारन जिलों और डीएसपी शाहकोट पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई है। इसके साथ ही अभिभावकों ने पंजाब और केंद्र सरकार से बच्चों को वापिस लाने की मांग की है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *