डेली संवाद, चंडीगढ़/लुधियाना/मंडी गोबिंदगढ़। GST Scam: पंजाब में टैक्स चोरी (Tax Chori) का बड़ा रैकेट चल रहा है। इसका खुलासा CBI जांच में हुआ। DIG हरचरण सिंह भुल्लर (DIG Harcharan Singh Bhullar) को इन पासरों के बारे में सारी जानकारी थी, जिससे लाखों रुपए का घूस कांड उजागर हुआ है और DIG पकड़ा गया।

पंजाब (Punjab) का औधोगिक शहर मंडी गोबिंदगढ़ और लुधियाना में ‘स्क्रैप माफिया’ का मजबूत तंत्र है। सूत्रों के अनुसार मंडी गोबिंदगढ़ में करीब 23 प्रभावशाली पासर (Passer) ऐसे हैं, जिनका लोहे के स्क्रैप कारोबारियों से सीधा गठजोड़ है। इनमें से 7 ने तो मोनोपॉली बना राखी है, जिन पर पंजाब और केंद्र सरकार में कुछ प्रभावशाली राजनेताओं का भी संरक्षण माना जाता है।

नेताओं के रिश्तेदार हैं बड़े दलाल
सूत्र बताते हैं कि कुछ पासर तो इन नेताओं के रिश्तेदार बताए जा रहे है, जो पुलिस और कारोबारियों के बीच दलाली करते है और लेन-देन में “ब्रिज” की भूमिका निभाते हैं। इन्ही के जरिये रोज करोड़ों का टैक्स चोरी का खेल चल रहा है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
जानकरी के मुताबिक, रोजाना स्क्रैप से लदे 140 से 160 ट्रक अवैध रूप से मंडी गोबिंदगढ़ से बाहर निकलते है। बिना किसी ‘सेटिंग’ या भुगतान के इनका निकालना लगभग नामुमकिन है। यह सब कुछ एक संगठित नेटवर्क की सहमति और मंथली रिश्वत के आधार पर चल रहा है।

CBI ने 6 बड़े दलालों को किया चिन्हित
सूत्रों के मुताबिक, DIG को गिरफ्तार करने के बाद CBI ने अब 6 अन्य पुलिस अफसरों और बिचौलियों की तलाश शुरू कर दी है, जो इस रिश्वत कांड से जुड़े है। इन्हीं के जरिये पूरे पंजाब में टैक्स चोरी होती है। इसमें पंजाब सरकार के साथ साथ केंद्र सरकार को करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा है।

DIG ने स्क्रैप कारोबारी से रिश्वत वसूली
पंजाब पुलिस के रोपड़ रेंज के DIG हरचरण सिंह भुल्लर ने जिस FIR के चलते स्क्रैप कारोबारी से रिश्वत वसूली। इसमें पता चला कि आकाश बत्ता पर नवंबर 2023 में यह केस फतेहगढ़ साहिब जिले के सरहिंद थाने में दर्ज हुआ था।
बत्ता पर आरोप था कि वह दिल्ली से जाली बिल-बिल्टियों पर माल लाता है। फिर उसे मंडी गोबिंदगढ़ की फर्नेसों में बेच देता है। ऐसा करके वह टैक्स चोरी कर रहा है। चूंकि मामला टैक्स चोरी से जुड़ा था तो इसके बारे में नवंबर 2024 में रोपड़ रेंज के DIG बने हरचरण भुल्लर को भी पता चल गया। जिसका चालान पेश करने की धमकी देकर बत्ता से रिश्वत मांगी गई।
FIR की कॉपी

सरकार को करोड़ों का चूना लगाया
पुलिस थानों में दर्ज होने वाले केस आम तौर पर एसएचओ या उनसे नीचे के अधिकारियों के स्तर पर ही जांच कर निपटा दिए जाते हैं। चूंकि इसमें स्क्रैप के जरिए टैक्स चोरी का खेल था और सरकार को चूना लगाने की बात थी तो यह मामला DIG तक भी पहुंच गया। स्क्रैप के कारोबार में इस तरह के आरोप जानकर स्क्रैप कारोबारी DIG की नजर में आए। चूंकि बत्ता पर केस पहले ही दर्ज था तो इस वजह से वह DIG के लिए आसान टारगेट बन गया।
आपको बता दें क़ि एक शिकायत के आधार पर CBI ने अंबाला से पंजाब के DIG हरचरण सिंह भुल्लर को 8 लाख रुपए घूस मांगने के आरोप गिरफ्तार कर लिया, उसके बाद चंडीगढ़ में DIG की कोठी में करीब 20 घंटे सर्च चला। इस छापे में CBI को DIG की कोठी से करीब 7 करोड़ रुपए नकद मिले, इसके आलावा लक्सजरी गाड़ियां, घड़िया और भारी मात्रा में ज्वेलरी मिली है।






