डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar Municipal Corporation Finance and Contract Committee (F&CC) Meeting: जालंधर शहर के विकास और साफ सफाई को लेकर फाइनांस एंड कांट्रेक्ट कमेटी (F&CC) की बैठक दीवाली के बाद होगी। मेयर वनीत धीर ने एफएंडसीसी की बैठक 23 अक्टूबर को बुलाई है। इसमें करोड़ों रुपए के कामों को मंजूरी प्रदान करने पर चर्चा होगी।
जालंधर (Jalandhar) के मेयर वनीत धीर (Mayor Vaneet Dhir) ने बताया कि शहर को सुंदर और साफ सुथरा बनाने के लिए नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी लगातार काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शहर के सभी वार्डों के पार्षद पूरा सहयोग कर रहे हैं, जिससे शहर को पहले से बेहतर बनाया जा सके।

मीटिंग में ये रहेंगे मौजूद
मेयर वनीत धीर ने बताया कि 23 अक्टूबर को फाइनेंस एंड कांट्रेक्ट कमेटी की बैठक बुलाई गई है। इस कमेटी में सीनियर डिप्टी मेयर बलबीर सिंह ढिल्लों, डिप्टी मेयर मलकीत सिंह, पार्षद कविता सेठ और पार्षद हितेश ग्रेवाल मैंबर है। बैठक में निगम कमिश्नर संदीप ऋषि भी मौजूद रहेंगे।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
मेयर ने बताया कि एजैंडे में प्रस्ताव संख्या 152 से लेकर 184 नंबर तक प्रस्ताव है। इसमें खासकर सीवरेज की सफाई और सड़कों की रिपेयर का काम शामिल है। यही नहीं, शहर के कई वार्डों में विकास काम भी किया जाएगा।
पढ़ें F&CC का पूरा एजैंडा




























