डेली संवाद, चंडीगढ़। Rajvir Jawanda: पंजाबी गायक राजवीर जवंदा (Rajvir Jawanda) के एक्सीडेंट को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल उनके एक्सीडेंट को लेकर काफ़ी संदेह है। कुछ लोग दावा कर रहे थे कि बोलेरो कार की टक्कर से उनकी मौत हुई।
पुलिस अधिकारी ने किया स्पष्ट
वहीं अब घटना की जांच कर रहे पंचकूला (Panchkula) पुलिस अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि राजवीर जवंदा (Rajvir Jawanda) की मोटरसाइकिल एक गाय से टकराई थी। घटनास्थल पर कोई काली बोलेरो कार नहीं थी। जांच अधिकारी ने बताया कि राजवीर जवांदा 27 सितंबर को बद्दी से शिमला जा रहे थे।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
पांच लोग अपनी-अपनी मोटरसाइकिल पर सवार थे।पिंजौर के पास उनका एक्सीडेंट हुआ था। उन्होंने बताया कि चश्मदीदों ने बताया कि मोटरसाइकिल एक गाय से टकरा गई और जवंदा गिर गए। जिसके बाद उनको नजदीक के शौर्य अस्पताल में लेकर गए लेकिन उनकी गंभीर हालत को दखते हुए मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
गाय से टकराई मोटरसाइकिल
उन्होंने साफ़ तौर पर कहा कि मोटरसाइकिल एक गाय से टकराई थी। बाद में, जब काली बोलेरो कार का ज़िक्र आया, तो चश्मदीदों से दोबारा पूछताछ की गई। उन्होंने स्पष्ट किया कि उस समय कोई काली कार मौजूद नहीं थी।






