डेली संवाद, नई दिल्ली। Accident News: दिल्ली (Delhi) के वसंत कुंज (Vasant Kunj) इलाके में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां तेज रफ्तार थार गाड़ी ने एक बच्चे को टक्कर मार दी। हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आरोपी चालक वाहन सहित फरार हो गया।
Speeding THAR car hits a child in Delhi’s Vasant Kunj
अस्पताल में भर्ती कराया
पीसीआर कॉल के अनुसार, पीएस वीके नार्थ में इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप C-8, वसंत कुंज के पास एक हादसे की सूचना मिली। सूचना में बताया गया कि एक काले रंग की थार ने कथित तौर पर एक बच्चे को टक्कर मार दी है। मौके पर पहुंची पुलिस को बच्चा बेहोश मिला।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
बताया गया कि आईओ पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे, उन्होंने बच्चे को बेहोशी की हालत में पीसीआर वैन से अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस को घटनास्थल से खून के निशान और टूटी हुई साइकिल मिली थी, जिसके आधार पर जांच शुरू कर दी गई है।
ड्राइवर की तलाश शुरू
पुलिस के अनुसार, मृतक बच्चे की उम्र 13 वर्ष थी और वह सेक्टर-6 आर. के. पुरम का रहने वाला था। आरोपी ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी गई है। वहीं, पीसी वसंत कुंज नार्थ में संबंधित धारा में केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।







