डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब (Punjab) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब (Punjab) के नाभा (Nabha) कि डीएसपी मंदीप कौर भयानक सड़क हादसे का शिकार हो गई है जिसमें वह घायल हो गई है।
सड़क हादसे का शिकार DSP मंदीप कौर
मिली जानकारी के मुताबिक नाभा (Nabha) की DSP मंदीप कौर की गाड़ी मोहाली एयरपोर्ट जाते समय पटियाला-राजपुरा हाईवे पर सड़क हादसे का शिकार हो गई। हादसे में डीएसपी मंदीप कौर और उनके गनमैन घायल हो गए।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
बतया जा रहा है कि गनमैन के सिर में चोटें आईं है और जबकि डीएसपी का हाथ फ्रैक्चर हो गया है। जानकारी मुताबिक डीएसपी मनदीप कौर 31 अक्टूबर को गुजरात एकता दिवस परेड में भाग लेने के लिए रवाना होने जा रही थी।

इसी के चलते पटियाला-राजपुरा हाईवे पर उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। वहीं घायल अवस्था में दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है यहां उनका इलाज किया जा रहा है।






