डेली संवाद, अमृतसर। Encounter In Punjab: पंजाब (Punjab) में पुलिस मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है। खबर है कि अमृतसर में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई है जिसमें एक बदमाश घायल हो गया है।
बदमाश के पैर में लगी गोली
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के जिला अमृतसर (Amritsar) के रणजीत एवेन्यू इलाके में पुलिस और एक बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान बदमाश के पैर में गोली लग गई जिसमे वह घायल हो गया।

अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती
घायल को तुरंत अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस बदमाश विक्रम को निशानदेही के लिए लेकर गई थी। इसी दौरान मौके का फायदा उठाकर उसने पुलिस की पिस्टल छीनकर गोली चला दी चलाई।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
इस दौरान पुलिस द्वारा भी जवाब कार्रवाई की गई जिसमें वह घायल हो गया। बता दे कि आरोपी विक्रमजीत उर्फ विक्रम को लूट की वारदात को अंजाम देने के आरोप में पुलिस ने 16 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था।

इसके साथ ही आरोपी के खिलाफ पहले से ही कई गंभीर मामले दर्ज हैं, जिनमें आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट जैसे केस शामिल हैं। पुलिस ने विक्रम के तीन साथियों— मंजीत, जतिंदर सिन्धू और एक अन्य की पहचान कर ली है। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही हैं।






