डेली संवाद, जालंधर/लुधियाना। Garib Rath Train Going From Punjab To Bihar Caught Fire Latest News Update: पंजाब में गरीब रथ के साथ हादसा हो गया। अमृतसर से चलकर बिहार जाने वाली गरीब रथ ट्रेन में अचानक आग लग गई। आग लगने से अफरातफरी मच गई। लोको पायलट ने इमरजैंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी, लोग आनन-फानन में डिब्बे से बाहर निकले।
जानकारी के मुताबिक लुधियाना (Ludhiana) से दिल्ली (Delhi) जा रही गरीबरथ ट्रेन (Garib Rath Train) में पंजाब (Punjab) के सरहिंद स्टेशन (Sirhind Railway Station) के करीब शनिवार सुबह आग लग गई। शुरुआती जानकारी के अनुसार, 19 नंबर बोगी में यह आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी।

इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका
जिस बोगी में आग लगी, इसमें लुधियाना (Ludhiana) के कई व्यापारी सफर कर रहे थे। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका। बोगी में सवार यात्री अपना सामान लेकर तुरंत नीचे उतरे।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
अफरातफरी के बीच ट्रेन से उतरने में कई यात्रियों को चोटें आई हैं। सूचना मिलते ही रेलवे और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची। एक घंटे में आग पर काबू पा लिया गया।

कई ट्रैने लेट
इस अगजनी के कारण पंजाब से दिल्ली और उत्तर प्रदेश बिहार को जाने वाली की सभी ट्रैने लेट हो गई हैं। फिलहाल कोई बड़ा हादसा न होने से रेलवे और पुलिस ने राहत की सांस ली है।






