Jalandhar: भाजपा का बड़ा एक्शन, जालंधर के इस नेता को पार्टी से किया सस्पैंड, जाने वजह

जालंधर के किशनलाल शर्मा को भाजपा ने सस्पैंड कर दिया है। भाजपा के जिला प्रधान सुशील शर्मा ने इस संबंध में मीडिया में पत्र जारी किया है। सुशील शर्मा ने कहा है कि पार्टी के खिलाफ बयानबाजी के कारण किशनलाल शर्मा को सस्पैंड किया गया है।

Daily Samvad
2 Min Read
Kishanlala Sharma Jalandhar BJP
Highlights
  • भाजपा नेता किशनलाल शर्मा पार्टी से सस्पैंड
  • जिला प्रधान सुशील शर्मा ने जारी किया लेटर
  • पार्टी के खिलाफ बयनबाजी कर रहे थे किशनलाल

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar BJP News: Jalandhar BJP leader Kishanlal Sharma suspended from the party – भारतीय जनता पार्टी ने जालंधर में बड़ी कार्रवाई की है। जालंधर में भाजपा के प्रधान सुशील शर्मा ने बड़ा एक्शन लिया है। सुशील शर्मा ने भाजपा के वरिष्ठ नेता किशनलाल शर्मा को पार्टी से बाहर निकाल दिया है।

जालंधर (Jalandhar) भाजपा (BJP) के प्रधान सुशील शर्मा (Sushil Sharma) ने बताया कि किशनलाल शर्मा (Kishanlal sharma)ने सोशल मीडिया पर कई तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी की है। जिसके मद्देनजर पार्टी ने बड़ा एक्शन लिया। पार्टी के आदेशानुसार किशनलाल शर्मा को पार्टी से बाहर निकाल दिया है। उन्हें सस्पैंड कर दिया गया है।

BJP Jalandhar
BJP Jalandhar

नेताओं और वर्करों के खिलाफ बोले

आपको बता दें कि किशनलाल शर्मा पिछले कुछ दिनों से फेसबुक पर पार्टी के कुछ नेताओं और वर्करों के खिलाफ बोल रहे थे। इसी के मद्देनजर पार्टी के नेताओं ने जिला प्रधान सुशील शर्मा से शिकायत की थी। जिसके बाद पार्टी ने किशनलाल शर्मा को पार्टी से सस्पैंड कर दिया।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

उधर, इस संबंध में डेली संवाद ने किशनलाल शर्मा से पक्ष जानने के लिए संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई। फिलहाल भाजपा ने स्पष्ट कर दिया है कि पार्टी विरोधी बयानबाजी करोंगे तो सख्त कार्रवाई होगी। इस कार्रवाई के बाद भाजपा में उथल पुथल मच गई है।

भाजपा का पत्र















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *