डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Weather: पंजाब (Punjab) में मौसम साफ़ बना हुआ है। तापमान में इस समय कोई ख़ास बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आने वाले दिनों में भी मौसम लगभग ऐसा ही बना रहेगा।
लोगों पर मंडरा रहा स्वास्थ्य संकट
बताया जा रहा है कि दिवाली (Diwali) के आसपास पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, लेकिन इसका असर पंजाब (Punjab) में नहीं दिखेगा और न ही तापमान में कोई खास गिरावट आएगी। इस स्थिर मौसम के बीच लोगों पर स्वास्थ्य संकट के बादल मंडरा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
राज्य के अधिकांश शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 100 से ऊपर पहुंच गया है, जिसके चलते कई जगहों पर येलो अलर्ट जारी किया गया है। अमृतसर एकमात्र ऐसा शहर है जहां AQI 100 से नीचे बना हुआ है।






