डेली संवाद, मानसा। Punjab News: पंजाब (Punjab) से इस समय की दुखद खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में भयानक सड़क हादसा हो गया है जिसमें दो स्कूली छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई है।
दो स्कूली बच्चों की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के जिला मानसा (Mansa) के लाल्याबली गांव में पीआरटीसी बस ने एक स्कूटर को टक्कर मार दी जिसके चलते दो स्कूली बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
बताया गया है कि एक व्यक्ति अपने बच्चों को स्कूटर पर स्कूल छोड़ने जा रहा था, तभी अचानक एक बस ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे 7 वर्षीय सोनू और 12 वर्षीय मीना की मौत हो गई।
परिवार ने लगाया आरोप
वहीं परिवार ने दावा किया है कि ज्यादातर सरकारी बसों को कच्चे कर्मचारी चलाते हैं जो अक्सर कथित तौर पर नशे में होते हैं, जिसके कारण ऐसे हादसे हो जाते है और लोगों की जान चली जाती है।

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है। पुलिस ने बस ड्राइवर को काबू कर बस को जब्त कर लिया है इसके साथ ही मामला दर्ज कर घटना की जांच करनी शुरू कर दी गई है।






