डेली संवाद, अमृतसर। Retreat Ceremony Timing: अमृतसर (Amritsar) के अटारी बॉर्डर पर होने वाली रिट्रीट सेरेमनी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि अटारी बॉर्डर के समय में बदलाव कर दिया गया है।
रिट्रीट सेरेमनी का समय बदला
मिली जानकारी के मुताबिक बॉर्डर पर एक बार फिर रिट्रीट सेरेमनी का समय बदल गया है। बदलते मौसम को देखते हुए बदलाव के चलते BSF अमृतसर (Amritsar) सेक्टर ने अटारी बॉर्डर पर होने वाली रिट्रीट सेरेमनी परेड का समय तब्दील कर दिया है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
नए समय के मुताबिक अब शाम 5:00 बजे से 5:30 बजे तक परेड हुआ करेगी। इससे पहले 5:30 बजे से 6:00 तक परेड होती थी। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के साथ ऑपरेशन सिंदूर के बाद अभी भी हाथ मिलाना बंद है और जीरो लाइन पर दोनों तरफ से गेट बंद रहते हैं।






