डेली संवाद, चंडीगढ़। Sri Guru Nanak Dev Ji Parkash Purab: श्री गुरु नानक देव जी की जयंती के अवसर पर ननकाना साहिब (Nankana Sahib) जाने वाले सिख श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि ननकाना साहिब जत्थे को लेकर भारत सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।
4 जत्थों को मिली अनुमति
मिली जानकारी के मुताबिक भारत सरकार ने पाकिस्तान (Pakistan) में ननकाना साहिब (Nankana Sahib) जाने वाले 9 जत्थों में से केवल 4 को ही पाकिस्तान ले जाने की अनुमति दी है। बताया जा रहा है कि 5 संगठनों को जत्था पाकिस्तान के ननकाना लेकर जाने की अनुमति नहीं मिली है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
कि भारत सरकार ने सिर्फ 4 संगठनों को ही पाकिस्तान (Pakistan) में जत्था ले जाने की इजाजत दी है। जिसमें शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, हरियाणा कमेटी और जिला गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जम्मू शामिल हैं।

इनको नहीं मिली इजाजत
इसके साथ ही जिन संगठनों को इजाजत नहीं दी गई है उनमें भाई मर्दाना मेमोरियल कीर्तन सोसाइटी, श्री ननकाना साहिब सिख यात्री जत्था, सी सुखमनी साहिब सोसाइटी मंडी डबवाली, खालरा मिशन कमेटी और यूपी सिख मैनेजमेंट बोर्ड शामिल है।






