डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब (Punjab) के पूर्व उपमुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि सुखबीर सिंह बादल को बड़ा झटका लगा है।
याचिका खारिज
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) को बड़ा झटका देते हुए उनके खिलाफ दर्ज मानहानि शिकायत को रद्द करने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया है।

जाने क्या है मामला
बता दे कि यह मामला साल 2017 का है, जब सुखबीर बादल ने एक बयान में दिल्ली के अरविंद केजरीवाल पर पंजाब दौरे के दौरान आतंकवादियों से मिलने का आरोप लगाया था। बादल ने आरोप लगाया था कि केजरीवाल ने अखंड कीर्तन जत्था के सदस्यों के साथ नाश्ता किया, जो कथित तौर पर आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल का राजनीतिक मोर्चा है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
उन्होंने कहा था कि “अगर आम आदमी पार्टी पंजाब में सत्ता में आई, तो सूबे में अराजकता फैल जाएगी।” इस बयान के बाद अखंड कीर्तन जत्था के सदस्य राजिंदर पाल सिंह ने बादल के खिलाफ मानहानि की शिकायत दर्ज करवाई थी।






