IND vs AUS 1st ODI Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, भारत पहले करेगा बल्लेबाजी

भारत ने अब वनडे क्रिकेट में लगातार 16वां टॉस हार लिया है। आखिरी बार टीम इंडिया ने टॉस 2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में जीता था।

Daily Samvad
3 Min Read
India vs Australia
Highlights
  • पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत खेलेगा
  • शुभमन गिल पहली बार वनडे टीम के कप्तान
  • भारत के लिए नीतीश कुमार रेड्डी डेब्यू करेंगे

डेली संवाद, नई दिल्ली/पर्थ (ऑस्ट्रेलिया)। IND vs AUS 1st ODI Live Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 1st ODI Live Score) के बीच आज यानी 19 अक्तूबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हुआ है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने पहले वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

इसका मतलब है कि भारत पहले बल्लेबाजी करेगा। इस मैच में शुभमन गिल पहली बार वनडे टीम के कप्तान के रूप में उतर रहे हैं। टेस्ट में कप्तानी की शुरुआत के बाद अब उन्हें 50 ओवरफॉर्मेट की भी जिम्मेदारी दी गई है। cricbuzz पर क्रिकेट का स्टोर जान सकते हैं।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

भारत (India) के लिए नीतीश कुमार रेड्डी डेब्यू करेंगे।वहीं कई महीनों बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली एक्शन में नजर आएंगे। यह दोनों दिग्गज टी20 और टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं।

Indian Cricket Team
Indian Cricket Team

IND vs AUS 1st ODI Live: भारत ने ODI में लगातार 16वां टॉस गंवाया

भारत ने अब वनडे क्रिकेट में लगातार 16वां टॉस हार लिया है। आखिरी बार टीम इंडिया ने टॉस 2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में जीता था।

IND vs AUS Live Cricket Score: कुलदीप यादव को ड्रॉप

भारत ने पर्थ में पहले वनडे के लिए स्पिनर्स के रूप में वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल को जगह दी है। इन दोनों की बल्लेबाजी की क्षमता के चलते कुलदीप यादव को प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली।

IND vs AUS Live Score Updates: भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11

भारत- रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), नीतिश कुमार रेड्डू, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह

ऑस्ट्रेलिया –ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश फिलिप (विकेट कीपर), मैट रेनशॉ, कूपर कोनोली, मिशेल ओवेन, मिशेल स्टार्क, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमैन, जोश हेज़लवुड

Rohit-Sharma
Rohit-Sharma

IND vs AUS Live Score: रोहित शर्मा का 500वां इंटरनेशनल मैच

पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा अपना 500वां इंटरनेशनल मैच खेलने उतरेंगे। यह एक ऐतिहासिक मैच न केवल इसलिए है, क्योंकि रोहित-विराट चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं, बल्कि इसलिए भी है कि 500 मैच पार करना बड़ी उपलब्धि है।

यह उपलब्धि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में केवल दस क्रिकेटरों द्वारा हासिल की गई है। अब तक खेले गए 499 मैचों में, रोहित ने 42.18 की औसत से 19,700 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं, जिसमें 49 शतक और 108 अर्द्धशतक शामिल हैं, और उनका करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 264 रन रहा है।.















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *