Bihar Election 2025: BJP के बाद JDU में भी मचा घमासान, पूरी जिला कमेटी ने दिया इस्तीफा

Daily Samvad
3 Min Read
Election

डेली संवाद, औरंगाबाद। Bihar Election 2025: केंद्र में सत्तासीन बीजेपी की औरंगाबाद जिला कमिटी में घमासान के बाद बिहार में सत्तासीन जनता दल (यू) (JDU) की जिला कमिटी में भी घमासान मच गया है।

प्रमोद सिंह को टिकट का विरोध

दरअसल, रफीगंज से लोजपा रामविलास के प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार सिंह को जदयू से टिकट मिलने पर नेता एवं कार्यकर्ता नाराज हैं। जिला एवं प्रखंड संगठन में शामिल दो दर्जन से अधिक पदाधिकारियों ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

JDU suffered a setback as dozens of officials, including the district president in Aurangabad, resigned from the party
JDU suffered a setback as dozens of officials, including the district president in Aurangabad, resigned from the party

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

प्रेस वार्ता में जिला उपाध्यक्ष ओंकार सिंह, भोलाशंकर सिंह, पप्पू ज्वाला सिंह, अप्पू सिंह, महासचिव प्रभाकर सिंह एवं रितेश कुमार सिंह ने कहा कि प्रमोद जदयू के प्राथमिक सदस्य भी नहीं हैं। वे कल तक सीएम नीतीश कुमार का पुतला जलाते थे। सरकार के विरोध में प्रदर्शन करते थे। उनके साथ हमलोग प्रचार नहीं कर सकते हैं।

जदयू कार्यकर्ताओं का इस्तीफा

औरंगाबाद प्रखंड अध्यक्ष राकेश सिंह, नगर अध्यक्ष मुजफ्फर इकबाल, रफीगंज प्रखंड जदयू अध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा एवं मदनपुर के अध्यक्ष शमशेर सिंह ने कहा कि पार्टी के लिए जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह ने काम किया। बूथ पर बीएलए-2 तक बनाया।

हर गांव में संगठन मजबूत किया और टिकट उसे दिया गया जो हमेशा पार्टी का विरोध करता था। शनिवार को इस्तीफा दिए जिलाध्यक्ष अशोक ने कहा कि अगर किसी कार्यकर्ता को टिकट दिया जाता तो हमें तकलीफ नहीं होती। रफीगंज से मेरे अलावा दीपक कुमार सिंह उम्मीदवार थे।

जदयू कार्यकर्ता नाराज

अशोक ने कहा कि मैं अपने पिता पूर्व विधायक रामाधार सिंह की उपस्थिति में जदयू में शामिल हुआ था। मैं जदयू नहीं छोड़ूंगा, परंतु रफीगंज में प्रचार नहीं करेंगे। औरंगाबाद के कुटुुुंबा, औरंगाबाद, नबीनगर, ओबरा एवं गोह विधानसभा क्षेत्र में प्रचार करेंगे।

बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी। जिला प्रवक्ता अजिताभ कुमार सिंह रिंकू ने कहा कि प्रमोद के हर कार्यक्रम से कार्यकर्ता दूर रहेंगे। बता दें कि प्रमोद के टिकट मिलने से जदयू कार्यकर्ता नाराज हैं।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *