डेली संवाद, नई दिल्ली/अमेरिका। Donald Trump President US: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कहा है कि ड्रग्स माफिया (Drugs Mafia) को उनके देश वापस भेजा जाएगा। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका दो ड्रग तस्करों को उनके देश इक्वाडोर और कोलंबिया वापस भेज रहा है।
डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कहा कि कैरिबियन में ड्रग-स्मगलिंग सबमरीन पर मिलिट्री ने हमला किया था, जिसमें दो और लोग मारे गए थे। ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर कहा, “एक बहुत बड़ी ड्रग ले जाने वाली सबमरीन को नष्ट करना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात थी, जो एक जाने-माने नार्कोट्रैफिकिंग ट्रांजिट रूट पर अमेरिका की ओर जा रही थी।”
फेंटानिल और ड्रग्स भरे हुए
उन्होंने यह भी कहा कि जहाज में फेंटानिल और दूसरे ड्रग्स भरे हुए थे। ट्रंप ने आगे कहा, “दो आतंकवादी मारे गए। बचे हुए दो आतंकवादियों को हिरासत और मुकदमे के लिए उनके देश, इक्वाडोर और कोलंबिया वापस भेजा जा रहा है।”
कोलंबिया के राष्ट्रपति ने की पुष्टि
कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने पुष्टि की है कि कोलंबियाई संदिग्ध को वापस भेज दिया गया है। पेट्रो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, “हमें खुशी है कि वह जिंदा है और उस पर कानून के मुताबिक केस चलेगा।”
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को जिस स्ट्राइक की घोषणा की थी, वह US मिलिट्री के उस पहले कभी नहीं हुए कैंपेन की नई कड़ी थी। उनका कहना है कि इसका मकसद लैटिन अमेरिका से यूनाइटेड स्टेट्स में ड्रग्स के फ्लो को रोकना है।

अमेरिका ने नहीं दिया कोई सबूत
सितंबर से अब तक कैरिबियन में अमेरिका के हमलों में कम से कम छह जहाजों को निशाना बनाया गया है, जिनमें से ज्यादातर स्पीडबोट हैं।
वॉशिंगटन का कहना है कि उसका कैंपेन ड्रग ट्रैफिकिंग पर एक बड़ा झटका है, लेकिन उसने इस बात का कोई सबूत नहीं दिया है कि अब तक कम से कम 27 लोग जो मारे गए वो ड्रग स्मगलर थे।







