Punjab: पंजाब के 3 जिलों में तैनात 8 बड़े पुलिस अफसर CBI की रडार पर

पंजाब के 3 जिलों से 8 DSP CBI की रडार पर हैं। उन्हें पूछताछ के लिए कभी भी बुलाया जा सकता है। CBI की डर से कई अधिकारी तो चंडीगढ़ छोड़कर रात को पंजाब चले जाते हैं

Daily Samvad
5 Min Read
CBI Raid
Highlights
  • बिचौलिए कृष्नु ने CBI को अफसरों के नाम उगले
  • DIG हरचरण सिंह भुल्लर बुडैल जेल में बंद
  • परिवार से कोई भी सदस्य मिने नहीं पहुंचा

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab DIG Harcharan Singh Bhullar Burail Jail Shift News Update: पंजाब पुलिस के DIG हरचरण सिंह भुल्लर रिश्वत केस में चंडीगढ़ (Chandigarh) की बुड़ैल जेल (Burail Jail) में बंद हैं। इस केस में सीबीआई (CBI) ने जांच का दायरा बढ़ाते हुए तेज कर दिया है। माना जा रहा है कि 3 जिलों के कई पुलिस अफसर CBI की रडार पर हैं।

उधर, पंजाब के (Punjab) बुडैल जेल (Burail Jail) में बंद डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर (DIG Harcharan Singh Bhullar) से अब तक मिलने के लिए कोई भी पारिवारिक सदस्य नहीं पहुंचा है। वे पूरा दिन जेल में ही रहते हैं और आम कैदियों की तरह ही खाना खा रहे हैं। भुल्लर रात में नीचे जमीन पर गद्दा बिछाकर एक तकिया और चादर के साथ सोते हैं।

DIG Harcharan Singh Bhullar
DIG Harcharan Singh Bhullar

नाश्ते में ब्रेड और चाय ली

सूत्रों के मुताबिक, भुल्लर को शुक्रवार शाम बुड़ैल जेल (Burail Jail) लाया गया था। उन्हें बैरक नंबर 7 में रखा गया है। रात के भोजन में उन्होंने सब्जी और रोटी खाई, जबकि शनिवार सुबह चाय और ब्रेड ली। दोपहर में दाल, चावल और दो रोटियां खाईं। रात के खाने में आलू की सब्जी व थोड़ा चावल लिया।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

जानकारी के मुताबिक लुधियाना (Ludhiana) के समराला में डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर के खिलाफ FIR दर्ज हुई है। CBI ने उनके बोंदली स्थित फार्महाउस पर छापा मारकर 2.89 लाख रुपए मूल्य की 108 शराब की बोतलें और 17 जिंदा कारतूस बरामद किए। मामला आबकारी अधिनियम की धाराओं 61, 1 और 14 के तहत दर्ज हुआ है। पुलिस अब आर्म्स एक्ट की धाराएं जोड़ने पर विचार कर रही है।

पंजाब के DIG के घर छापा, 3 बैग में भरे 5 करोड़ कैश बरामद, लग्जरी घड़ियां भी मिली
पंजाब के DIG के घर छापा, 3 बैग में भरे 5 करोड़ कैश बरामद, लग्जरी घड़ियां भी मिली

DIG को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया

आपको बता दें कि 16 अक्टूबर को मंडी गोबिंदगढ़ (Mandi Gobindgarh) के स्क्रैप कारोबारी आकाश बत्रा से आठ लाख रिश्वत लेते हुए पहले एजेंट कृष्नु को सेक्टर-21 से पकड़ा गया था। फिर सीबीआई (CBI) ने साथ जाकर DIG को भी रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। आरोप है कि कृष्नु ही DIG को रिश्वत के लिए शिकार खोजकर देता था।

वह DIG हरचरण सिंह भुल्लर का प्राइवेट आदमी है। शुक्रवार को DIG और कृष्नु को चंडीगढ़ स्पेशल सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इसके साथ प्रदेश सरकार ने उन्हें सस्पेंड भी कर दिया है।

Central Bureau of Investigation
Central Bureau of Investigation

इन पुलिसकर्मियों से हो सकती है पूछताछ

माना जा रहा है कि जिस सुराग पर सीबीआई को सफलता मिली है, उस पर अब ईडी समेत अन्य एजेंसियों की भी नजर है। सीबीआई अपनी जांच का दायरा बढ़ाने की तैयारी में है। तीन जिलों में आठ पुलिस अधिकारियों से पूछताछ हो सकती है।

इन जिलों के पुलिस अफसर रडार पर

रोपड़ रेंज के अधीन रूपनगर, मोहाली और फतेहगढ़ साहिब के जिले आते हैं। सूत्रों के अनुसार पूछताछ के दौरान बिचौलिए कृष्नु ने CBI को बताया है कि उसके घर से मिले 21 लाख रुपए भी हरचरण सिंह भुल्लर के ही थे। उसने कुछ डीएसपी के नाम भी बताए हैं, जो पैसे इकट्ठे करके देते थे।

पंजाब के DIG के घर छापा, 3 बैग में भरे 5 करोड़ कैश बरामद, लग्जरी घड़ियां भी मिली
पंजाब के DIG के घर छापा, 3 बैग में भरे 5 करोड़ कैश बरामद, लग्जरी घड़ियां भी मिली

बताया जा रहा है कि इन तीन जिलों से 8 DSP सीबीआई की रडार पर हैं। उन्हें पूछताछ के लिए कभी भी बुलाया जा सकता है। यह भी सामने आया हैं कि कई अधिकारी तो चंडीगढ़ छोड़कर रात को पंजाब चले जाते हैं, ताकि CBI की जांच से बचा जा सके।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *