Punjab News: पंजाब में रिएल एस्टेट कारोबारी के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, गैंगस्टर ने मांगी 5 करोड़ की फिरौती

पंजाब में गैंगस्टरों द्वारा डरा धमाकर फिरौती का बदस्तूर धंधा किया जा रहा है। लुधियाना के रियल एस्टेट कारोबारी के घर पर तोबड़तोड़ फायरिंग की गई है। फायरिंग करने वाले बदमशों ने एक पर्ची छोड़ी है, जिसमें गैंगस्टर कौशल चौधरी के नाम के साथ 5 करोड़ रुपए लिखा है।

Daily Samvad
4 Min Read
Firing In Punjab
Highlights
  • गैंगस्टर कौशल चौधरी जेल में पत्नी के साथ बंद है
  • लुधियाना के कारोबारी के घर फायरिंग के बाद फिरौती मांगी
  • गैंगस्टर कौशल की पत्नी भी है लेडी डान

डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक कालोनाइजर और रियल एस्टेट कारोबारी के घर पर 20 से 25 राउंड फायरिंग की गई है। ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद बदमाशों ने घर में एक पर्ची फेंक कर भाग गए। पर्ची पर कौशल चौधरी ग्रुप और 5 करोड़ लिखा हुआ था। कारोबारी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।

जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के लुधियाना (Ludhiana) में बाइक सवार बदमाशों ने एक रियल स्टेट (Real Estate) कारोबारी के घर पर फायरिंग कर दी। गोलियां लगने से बालकनी के शीशे टूट गए। मौके से एक पर्ची मिली है, जिसमें कौशल चौधरी गैंग (Kaushal Chaudhari Gang) और 5 करोड़ लिखा हुआ है। कारोबारी नंदलाल ने इसकी शिकायत पुलिस को दी।

Nandlal Ludhiana
Nandlal Ludhiana

सेना से रिटायर होकर रियल एस्टेट का काम

सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके की नाकेबंदी कर दी। पुलिस आसपास लगे CCTV फुटेज खंगाल रही है, ताकि बदमाशों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जा सके। अभी फायरिंग करने वालों का सुराग नहीं लग पाया है।

पुलिस के मुताबिक नंदलाल 2006 में सेना से सूबेदार पद से रिटायर हुए थे और अब लुधियाना में रियल एस्टेट का कारोबार करते हैं। उनके 2 बेटे हैं, जिनमें एक डॉक्टर  और दूसरा बैंक मैनेजर है। कारोबारी नंदलाल ने बताया कि बदमाशों ने उनके घर पर फायरिंग करने के बाद एक पर्ची छोड़ा है।

bribe

बाइक पर आए बदमाश

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घटना रविवार सुबह 3 बजे की है। बदमाश बाइक पर सवार थे और लोहारा पुल की दिशा से आए थे। फायरिंग के बाद वे जीएनई कॉलेज की ओर भाग निकले। कारोबारी नंद लाल ने कहा कि घर के बाहर कैलाश चौधरी के नाम से पर्ची मिली। जिस पर 5 करोड़ लिखा था। जिसके बाद पुलिस को सूचित किया।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

सूचना पाकर सभी सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंच गए। नंदलाल ने कहा कि 15 गोलियों के खोल मौके से मिले हैं। 1 जिंदा कारतूस मिला है। मेरा कैलाश चौधरी से कोई नाता नहीं है। मैं खुद देश की सेवा करने वाला व्यक्ति हूं। मैंने पुलिस को सुरक्षा के लिए कहा है। पुलिस से कहा कि जब तक मामला गरमाया है तब तक सुरक्षा की जाए।

ताबड़तोड़ फायरिंग से शीशें टूटे

बदमाशों द्वारा तड़के की गई ताबड़तोड़ फायरिंग से नंदलाल के घर की खिड़कियों के सारे शीशे टूट गए हैं। नंदलाल ने बताया कि वारदात के समय वह अपने रिश्तेदार के साथ घर पर था। परिवार राजस्थान दीपावली के कारण गया हुआ है। गोलियां लगने से घर के बाहर शीशे टूटे हैं।

Gangster Kaushal Chaudhari
Gangster Kaushal Chaudhari

कौन है गैंगस्टर कौशल चौधरी

गैंगस्टर कौशल चौधरी गुरुग्राम के नाहरपुर रूपा गांव का रहने वाला है। जमीन विवाद और भाई की हत्या का बदला लेने के लिए उसने अपराध की दुनिया में कदम रखा। अब वह बंबीहा सिंडिकेट के साथ मिलकर इंटरनेशनल लेवल पर अपना गैंग संचालित कर रहा है।

गैंगस्टर कौशल चौधरी की पत्नी मनीषा चौधरी भी लेडी डॉन के नाम से फेमस है। दोनों गुरुग्राम की भौंडसी जेल में बंद हैं और वहीं से अपना सिंडिकेट चला रहे हैं। उसके खिलाफ हत्या, फिरौती और अन्य संगीन अपराधों के 30 से ज्यादा मामले दर्ज हैं।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *