डेली संवाद, चंडीगढ़। Firing News: पंजाब में आए दिन गोलीबारी होने जैसी बड़ी वारदातों की खबरे सामने आते रहती है। अब एक ऐसी ही खबर चंडीगढ़ (Chandigarh) के डड्डूमाजरा से सामने आई है। जानकरी के मुताबिक, इलाके में दिवाली मना रहे रिंकू नाम के व्यक्ति पर फायरिंग की गई है।
अपने ही दोस्त को मारी गोली
युवक ने रविवार रात डड्डूमाजरा में रिंकू के घर के पास खड़े अपने दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया। घटना के बाद पुरे इलाके में दहशत फैल गई।
रिंकू ने घटना की सूचना पुलिस (Police) को दी। पी.सी.आर. ने मौके पर पहुंची और घायल को सेक्टर-16 के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया। गोली युवक की पीठ में लगी। मलोया थाना पुलिस हमलावर की तलाश कर रही है। डड्डूमाजरा निवासी रिंकू के घर के बाहर खड़े होकर दिवाली मना रहे थे।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
सभी पटाखे फोड़ रहे थे। इसी दौरान किसी ने रिंकू के दोस्त को गोली मार दी और फरार हो गया। रिंकू ने अपने दोस्त बत्ती को गोली लगते देखा और पुलिस को सूचना दी। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मलोया थाना पुलिस हमलावर की पहचान के लिए CCTV कैमरों की जांच कर रही है।

गोली या पटाखों की आवाज से फैली दहशत
गोली जैसी आवाज की सूचना मिलने पर पुलिस सेक्टर-25/38 लाइट प्वाइंट पर पहुंची। मलोआ 39 और सेक्टर-11 थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन वहां कोई नहीं मिला।
पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों से गोलीबारी के बारे में पूछताछ की, लेकिन सभी ने इससे इनकार किया। पुलिस लाइट प्वाइंट पर लगे CCTV कैमरों की जांच कर रही है। इसके अलावा, पुलिस ने नाकाबंदी भी कर दी है। परमजीत को सेक्टर-16 में तस्वीरें लेने के लिए कहा गया है।







