Punjab News: दिवाली पर बेटे ने किया मां की हत्या, हैरान करने वाली वजह आई सामने

Daily Samvad
2 Min Read
Woman Sushila Negi was strangled to death by her son Ravi. This photo is from Ravi's wedding, where the entire family was present

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: दिवाली (Diwali) के खुशी के मौके पर चंडीगढ़ (Chandigarh) में आज (सोमवार) सुबह एक महिला की हत्या (Murder) कर दी गई। जानकारी क अनुसार बेटे ने माँ की चाकू से गला काट कर हत्या कर दी है। पड़ोसियों को घर से महिला के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी।

A son murdered his mother in Chandigarh and fled. The accused is an employee of Punjab University. File photo of the woman, Sushila
A son murdered his mother in Chandigarh and fled. The accused is an employee of PU. File photo of the woman, Sushila

शव खून से लथपथ पड़ा था

पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था। लोगों ने दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, लेकिन किसी ने गेट नहीं खोला। इसके बाद लोग छत से होकर घर में पहुंचे तो देखा कि वहां महिला का खून से लथपथ शव पड़ा था और आरोपी बेटा वहां से फरार हो चुका था।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

इसके बाद लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी मानसिक तौर पर परेशान बताया गया है। पुलिस के पहुंचने से पहले ही वह फरार हो गया था। पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए है।

उत्तराखंड का रहने वाला है परिवार

मृतका की पहचान सेक्टर 40 की निवासी सुशीला नेगी (39) रूप में हुई। वह मूल रूप से उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के बरसो भटौली की रहने वाली थीं और कई साल से सेक्टर 40 में रह रही थीं।

हत्या उसके छोटे बेटे रवि ने की है, जो पंजाब यूनिवर्सिटी का मुलाजिम है। आरोपी की पत्नी-बेटी अलग रहती हैं। छह माह पहले ही बेटा मां के पास रहने आया था।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *