Jalandhar: जालंधर में नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा, मचा हड़कंप, लग गया भयंकर जाम

जालंधर में भोगपुर के पास भयंकर हादसे के बाद अफरा तफरी मच गई। यहां हाईवे पर एक पराली से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली बेकाबू होकर पलट गई। ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली पठानकोट से जालंधर जाते हाईवे पर ये हादसा हुआ। ओवरलोड ट्रॉली एक साइड से दूसरी साइड पर पहुंच गई।

Daily Samvad
2 Min Read
A tractor trolley lost control and overturned in Jalandhar
Highlights
  • जालंधर में तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रॉली को मारी टक्कर
  • घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ
  • ट्रक के कट मारने से बेकाबू हुई ट्रैक्टर ट्रॉली

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar Accident News: पंजाब के जालंधर (Jalandhar) में नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा हुआ। इस हादसे के बाद हाईवे पर अफरा तफऱी मची रही। हादसे के बाद नेशनल हाईवे पर भयंकर जाम लग गया, जिससे वाहन कई घंटे जाम में फंसे रहे। मौके पर पुलिस पहुंची और कार्रवाई की।

जानकारी के मुताबिक जालंधर में भोगपुर के पास पराली से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली बेकाबू होकर पलट गई। जिसके बाद अफरा तफरी मच गई और हाईवे (Highway) पर भारी जाम लग गया, जिसे भोगपुर पुलिस (Bhogpur Police) ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह खुलवाया।

 

कोई जानी नुकसान नहीं हुआ

पुलिस के मुताबिक इस घटना में किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ है। हाईवे पर दूर से ही ट्रैफिक को रोक दिया गया था। जानकारी के अनुसार ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली पठानकोट से जालंधर जाते हाईवे पर ये हादसा हुआ। ओवरलोड ट्रॉली एक साइड से दूसरी साइड पर पहुंच गई।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रैक्टर ट्राली में वजन से ज्यादा भार लादा हुआ था। जिससे ये हादसा हुआ। हादसे के बाद दोनों तरफ से हाईवे काफी देर तक बाधित रहा। हालांकि मौके पर पहुंची सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम ने मोर्चा संभाला और उक्त रूट को खाली करवाया।

Accident News
Accident News

ट्रक के कट मारने से बेकाबू हुई ट्रैक्टर ट्रॉली

मौके पर मौजूद ट्रैक्टर ट्रॉली के ड्राइवर जसविंदर सिंह निवासी फाजिल्का ने कहा- पीछे से आ रहे एक ट्रक वाले ने साइड मारी, जिसके बाद ट्रैक्टर बेकाबू होकर पलट गया। ये हादसा जालंधर पठानकोट हाईवे पर स्थित गांव डल्ली मोड़ पर हुआ था। ट्रैक्टर में करीब 70 टन माल लोड हुआ था।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *