Premanand Maharaj: प्रेमानंद महाराज की फिर बिगड़ी तबियत, शिष्यों ने बांके बिहारी मंदिर में विशेष पूजा की

बांके बिहारी जी के गर्भगृह में देहरी पूजन हुआ। इसमें संत प्रेमानंद महाराज के शिष्य संत महामाधुरी दास और नवल नागरी दास शामिल हुए। उन्होंने बांके बिहारी जी की पूजा- अर्चना की। गर्भगृह की देहरी पर इत्र लगाया।

Daily Samvad
5 Min Read
Premanand ji Maharaj
Highlights
  • प्रेमानंद जी के पेट में सूजन, सीटी स्कैन कराने की सलाह
  • जांच के दौरान लैब में प्रवेश पर पाबंदी लगाई गई
  • प्रेमानंद जी के लिए बांके बिहारी मंदिर में विशेष पूजा

डेली संवाद, मथुरा। Premanand Maharaj Health Prayers Offered News Update: देश के सबसे चर्चित संत प्रेमानंद महाराज (Premanand Maharaj) की तबीयत एक बार फिर से बिगड़ गई है। मंगलवार को फिर से तबियत बिगड़ से डाक्टरों से चेकअप करवाया गया। पेट में सूजन आने पर डॉक्टरों ने उन्हें सीटी स्कैन कराने की सलाह दी।

प्रेमानंद महाराज (Premanand Govind Sharan) को शिष्य बिरला मंदिर क्षेत्र स्थित एक पैथोलॉजी ले गए। जहां उनकी जांच की गई। संत प्रेमानंद को जांच के लिए ले जाने के दौरान एक डॉक्टर भी उनके साथ मौजूद थे। जांच के बाद रिपोर्ट में क्या आया, यह सामने नहीं आ सका है। जांच के दौरान लैब में किसी के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई थी।

Premanand ji Maharaj News
Premanand ji Maharaj News

बांके बिहारी मंदिर में विशेष पूजा

प्रेमानंद महाराज (Premanand Maharaj) के स्वास्थ्य के लिए बांके बिहारी मंदिर में विशेष पूजा हुई। शिष्यों ने भजन-कीर्तन भी किया। पूजा में संत प्रेमानंद के शिष्य संत महामाधुरी दास और नवल नागरी दास सहित करीब 30 लोग शामिल हुए।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

यह विशेष पूजा मंदिर के पुजारी दिनेश गोस्वामी की देखरेख में हुई। शिष्यों और मंदिर के पदाधिकारियों ने राधा नाम का जाप किया। सभी ने बांके बिहारी जी से संत प्रेमानंद महाराज के जल्द ठीक होने की कामना की। यह आयोजन ब्रजवासी तीर्थ पुरोहित पंडा सभा की ओर से किया गया था।

Prayers Offered For The Health Of Saint Premananda Maharaj News
Prayers Offered For The Health Of Saint Premananda Maharaj News

गर्भगृह में आधे घंटे पूजन

मंदिर के पुजारी ने बताया- बांके बिहारी जी के गर्भगृह में देहरी पूजन हुआ। इसमें संत प्रेमानंद महाराज के शिष्य संत महामाधुरी दास और नवल नागरी दास शामिल हुए। उन्होंने बांके बिहारी जी की पूजा- अर्चना की। गर्भगृह की देहरी पर इत्र लगाया। मंत्रोच्चार के बीच स्वस्तिक आदि बनाया गया। करीब 30 मिनट तक ये पूजा चली।

premanand-ji-maharaj
premanand-ji-maharaj

राधा नाम का किया कीर्तन

देहरी पूजन के बाद संत प्रेमानंद महाराज (Premanand Maharaj) के शिष्यों ने बांके बिहारी जी के सामने भजन कीर्तन किया। उन्होंने केली माल के पदों का गायन और राधा नाम का जाप किया।

इस दौरान ब्रजवासी तीर्थ पुरोहित पंडा सभा के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। 15 मिनट तक बांके बिहारी जी को रिझाने के बाद सभी ने उनके दर्शन किए। संत प्रेमानंद महाराज (Premanand Maharaj) के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। इसके बाद वापस लौट गए।

प्रेमानंद ब्रज की विभूति हैं

बांके बिहारी मंदिर के पुजारी दिनेश गोस्वामी ने बताया कि संत प्रेमानंद महाराज (Premanand Maharaj) ब्रज की विभूति हैं। उन्होंने लाखों लोगों के जीवन में बदलाव किया है। कुछ दिनों से वे अस्वस्थ चल रहे हैं। उनके शरीर पर सूजन है। उनका इलाज चल रहा है। उनके स्वास्थ्य को लेकर शिष्य और ब्रजवासी तीर्थ पुरोहित पंडा सभा के सदस्य चिंतित हैं।

Prayers Offered For The Health Of Saint Premananda Maharaj News
Prayers Offered For The Health Of Saint Premananda Maharaj News

हम सभी चाहते हैं कि वह जल्द से जल्द स्वस्थ हो और अपनी परिक्रमा को जारी रखे। ताकि भक्तों को उनके दर्शन और आशीर्वाद मिल सके। इसी को ध्यान में रखते हुए आज बांके बिहारी मंदिर में देहरी पूजन का आयोजन किया गया था।

प्रेमानंद जी अस्वस्थ चल रहे हैं

संत प्रेमानंद (Premanand Maharaj) पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे हैं। पिछले दिनों रात्रिकालीन पदयात्रा अनिश्चितकालीन स्थगित कर दी गई थी। लेकिन, स्वास्थ में कुछ लाभ होने पर संत प्रेमानंद रात ढाई बजे श्री राधा केलिकुंज से भक्तों को दर्शन देने के लिए करीब पांच सौ मीटर का रास्ता परिक्रमा मार्ग में तय करते थे।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *